twenty-two-bookies-arrested-for-betting-on-ipl-matches
twenty-two-bookies-arrested-for-betting-on-ipl-matches

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने की योजना बना रहे बाईस सटोरिए गिरफ्तार

जयपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। मुहाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल दक्षिण टीम(सीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फार्म हॉउस पर छापेमारी करते हुए आगामी दिनों में होने जा रहे आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने की योजना बना रहे बाईस लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे दो लाख रुपये की नकदी ,चौबीस मंहगे मोबाइल हैडसेट, एक लैपटॉप सहित एक दर्जन चौपहिया,दुपहिया वाहन जप्त किया है। इसके फार्म हॉउस संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण हरेन्द्र महावर ने बताया कि मुबिखर से सूचना मिली थी कि मुहाना थाना इलाके में स्थित इस्कॉन रोड स्थित एक फार्म हॉउसनुमा मैरिज गार्डन में जयपुर शहर के अधिकांश सटोरिए एकत्र होकर जुआ खेल रहे है एवं आगामी दिनों में आयाजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मैचों में सट्टा लगाने की रणनीति बना रहे है। मुहाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल दक्षिण टीम(सीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फार्म हॉउस पर छापेमारी करते हुए मौके से अक्षय शर्मा (36) निवासी गुलजी बागडा की ढाणी गांव रातल्या मुहाना,भूपेन्द्र जेसवाल (37) निवासी मोती सिंह भोमीया का रास्ता जौहरी बाजार माणक चौक,सुनील अग्रवाल (51) निवासी सुभाष नगर, शास्त्री नगर,अरुण अग्रवाल(42) निवासी अलकापुरी मुरलीपुरा ,धर्मेन्द्र अग्रवाल (48) निवासी दीनानाथ जी की गली चान्दपोल बाजार नाहरगढ,सुरेश जैसवाल (45) निवासी शंकर कॉलोनी नया खेडा विधाधर नगर, रमेश अग्रवाल(50) निवासी विजयवाडी पथ सीकर रोड मुरलीपुरा,टीकम गोदिका (53) निवासी महेश नगर,अमित कुमार छीपा (35) निवासी मंगल विहार बुद्वसिंहपुरा प्रतापनगर , शिव कुमार छीपा (38) निवासी सीताबाडी सांगानेर ,रवि खण्डेलवाल (42) निवासी टिक्की वालों का मौहल्ला राधावल्लभ मार्ग सांगानेर,प्रदीप गुप्ता (40) निवासी नाटाणियों का मौहल्ला सांगानेर, मुकेश अग्रवाल (45) चामुण्डा कॉलोनी बन्धु नगर मुरलीपुरा, दीपक (30) निवासी शंकर नगर आमेर रोड, हर्षित (25) साउथ कॉलोनी निवारू रोड झोटवाडा , मुकेश कुमार जायसवाल (48) निवासी शंकर कॉलोनी नया खेडा विधाधर नगर , मुकेश कुमार गुप्ता(39) साउथ कालोनी निवारू रोड झोटवाडा, दीक्षित खण्डेलवाल (28) साउथ कालोनी निवारू रोड झोटवाडा , योगेश छीपा(41) निवासी प्रिन्टर्स नगर सीताबाडी टोंक रोड सांगानेर,हरिओम शर्मा (40) निवासी निवारू रोड,कमल शर्मा (38) निवासी श्याम कॉलोनी सांगानेर और हनुमान सैनी (36) निवासी सीताबाडी टोंक रोड सांगानेर को गिरफ्तार किया है। जिनसे 2 लाख, 13 हजार 5 सौ रूपये 24 महंगे मोबाइल हैडसेट मय चार्जर,एक लेपटॉप मय की-बोर्ड, मॉउस व चार्जर,10 लग्जरी कार सहित तीन दुपहिया वाहन जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in