twenty-five-year-old-youth-working-in-bajaj-finance-company-was-shot-dead-people-jammed-road
twenty-five-year-old-youth-working-in-bajaj-finance-company-was-shot-dead-people-jammed-road

बजाज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत पचीस वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

भागलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में अपराधियों ने बजाज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत पचीस वर्षीय युवक आलोक झा की गोली मारकर हत्या कर शव को एक बगीचे में पेड़ के किनारे फेंक दिया। घटना की सूचना शनिवार सुबह नवगछिया पुलिस को मिली। नवगछिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया। मृतक बजाज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। वह सिमरा गांव का रहने वाला था। आलोक झा का सिमरा गांव के विक्कू टाइगर के साथ रुपया लेदेन को लेकर के विवाद हुआ था। जिसको लेकर के देर रात उसे गोली मारकर सिमरा गांव के समीप ही बगीचा में फेंक दिया था। जहां से नवगछिया पुलिस द्वारा मृतक का प्लेटिना एवं आरोपी बिक्कू टाइगर का पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है। पत्नी श्वेता देवी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में उनकी अंतिम बातचीत हुई थी, लेकिन किस कारण से उसकी हत्या हुई यह पता नहीं है। लेकिन विक्कू टाइगर से पचीस से चालीस हजार बकाया को लेकर आए दिन विवाद होते रहता था। मृतक के सर में एक गोली मारी गई है। पुलिस ने मौके पर से दो खोखा भी बरामद किया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल जाम स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आम लोगों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया। विधायक ने आम लोगों से कहा कि अपराधी की सूचना पुलिस को तो दे हीं साथ में उन्हें भी दें। जिससे वह भी देख सकें कि अपराधी कैसे हैं। पुलिस के सामने उन्होंने कहा कि आपसे अपराधी नहीं संभालता है तो आप हमें ही बताएं हम संभाल लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in