truck-collides-with-parked-bus-in-uttar-pradesh-18-killed
truck-collides-with-parked-bus-in-uttar-pradesh-18-killed

उत्तर प्रदेश में खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 18 की मौत

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई (आईएएनएस)। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर राम सनेहीघाट पुलिस सर्किल में एक ट्रक के डबल डेकर बस से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार तड़के हुआ। यह बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी पुल पर डबल डेकर बस के एक्सल टूटने के बाद उसे रोक दिया गया था। भारी बारिश और खराब ²श्यता के कारण लखनऊ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ज्यादातर लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त बस के ज्यादातर यात्री बस से नीचे उतर चुके थे और सड़क किनारे सो रहे थे। एडीजी जोन, लखनऊ, एस एन सबत ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पांच किलोमीटर तक जाम हो गया और अधिकारी पीड़ितों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और राजमार्ग से भी जाम हटवाया। मृतकों में सुरेश यादव, इंदल महतो, सिकंदर मुखिया, मोनू साहनी, जगदीश साहनी, जय बहादुर साहनी, बैजनाथ राम और बलराम की अब तक पहचान हो चुकी है। --आईएएनएस एसएस/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in