राजस्थान विश्वविद्यालय के सर्वाजनिक निर्माण विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप

trap-for-taking-bribe-of-rs-20000-from-junior-engineer-of-public-works-department-of-rajasthan-university
trap-for-taking-bribe-of-rs-20000-from-junior-engineer-of-public-works-department-of-rajasthan-university

जयपुर,12 फरवरी(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में सर्वाजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता को निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम आरोपित के आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि रिश्वत लेते आरोपत अजय शर्मा निवासी दीपनगर गुर्जर की थड़ी सोडाला को गिरफ्तार किया गया है। वह सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। एसीबी जयपुर देहात इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में सर्वाजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। घूस की रकम निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में मांगी जा रही है। एसीबी टीम ने सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई की। रिश्वत के 20 हजार रुपए लेते कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा को शुक्रवार दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in