thugs-of-crores-of-rupees-arrested-by-pretending-to-get-a-job-in-the-army-arrested
thugs-of-crores-of-rupees-arrested-by-pretending-to-get-a-job-in-the-army-arrested

आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

जयपुर,10 मार्च (हि.स.)। सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेरोजगार युवाओं को अपनी जान पहचान के दम पर आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि ठगी के मामले में आरोपित अजय सिंह राठौड़ (35) निवासी नोहर हनुमानगढ को गिरफ्तार किया है। आरोपित शातिर किस्म का है, जिसके खिलाफ जयपुर के अलावा हनुमानगढ़ के नोहर, भादरा, गोगामेडी थानों में धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज है। वह अनेकों युवाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठग चुका है। हरियाणा में हिसार निवासी संदीप कुमार ने सिंधीकैंप थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि आरोपित अजय सिंह ने फर्जी व जाली दस्तावेज बनाकर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस( एमईएस) में स्टोर कीपर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब साढे सात लाख रूपये ठग लिये। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिर आरोपित अजय सिंह की तलाश के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी गई। वह हर बार बचकर भाग निकला। फिर मुखबिर से पता चला कि अजय सिंह राठौड़ हनुमानगढ़ जिले के नोहर पुलिस थाने में अन्य किसी मामले में राजीनामा करने आया हुआ है। पुलिस टीम वहां पहुंची तब अजय सिंह को भनक लग गई। वह नोहर थाने से भागकर अपने ननिहाल पीलीबंगा हनुमानगढ में जाकर छिपा गया। जहां जयपुर की सिंधीकैंप थाना पुलिस ने उसे धरदबोचा। थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को अपनी जान पहचान के आधार पर आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देता था। अलग-अलग किश्तों में नकद या बैंक अकाउंट में लाखों रुपए वसूलता था। जिसके बाद बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र मेडीकल के लिए, कॉल लेटर आदि मोबाइल पर भेजता था। जब बेरोजगार युवा मेडिकल के लिए बताई हुई जगह पर पहुंचते है, तब उन्हे नियुक्ति पत्र के फर्जी होने का पता चलता था। ठगी की रकम मांगने पर परिचित होने के नाते जमीन बेचकर रुपये लौटाने का आश्वासन देता था। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in