thugs-arrested-for-cheating-lakhs-of-rupees-by-changing-atm-card
thugs-arrested-for-cheating-lakhs-of-rupees-by-changing-atm-card

एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

जयपुर,17 फरवरी (हि.स.)। मुहाना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को बातों में फंसा कर एटीएम कार्ड बदल कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने आमीर (28) निवासी गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश हाल करवाल नई दिल्ली को केन्द्रीय कारागृह भिण्ड से प्रोडेक्शन वांरट गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ विभिन थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। आरोपित से पूछताछ मे सामने आया कि वह एटीएम कार्ड धारक को एटीएम मशीन से रसीद नही निकलने व एटीएम कार्ड मशीन मे नही लगाना आने का झांसे मे देकर उनके एटीएम कार्ड स्वंय लेकर एटीएम मे डालकर एटीएम कार्ड को बदलकर एटीएम से रूपये निकाल लेते है। आरोपित से अन्य ठगी के मामले खुलने की संभावनाओं के चलते पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि इस संबंध में पीडित गिर्राज सिह ने मामला दर्ज करवाया था कि 19 दिसम्बर 2017 को एसबीआई एटीएम कार्ड सेे उसने और एक अन्य व्यक्ति धर्मपाल ने रूपये निकाले थे । उस समय तीन आदमी एटीएम मे आये व पर्ची नही निकालना व कार्ड नही लगाना आने की कहकर उनके एटीएम कार्ड ले लिये व दो तीन बार मशीन मे लगाने के बाद उनका ध्यान बाट कर एटीएम कार्ड बदल कर दोनो के खाते से एक लाख दस हजार निकाल लिय। जिस पर पुलिस ने मामल दर्ज कर गठित टीम द्वारा पीडितों के बैंक डिटेल प्राप्त कर एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले आजाद उमर उर्फ गुड्डू व साउद को गिरफ्तार किया जा चुका है और आमीर फरार चल रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in