three-youths-arrested-for-cheating-people-on-the-pretext-of-buying-bikes-in-lucknow
three-youths-arrested-for-cheating-people-on-the-pretext-of-buying-bikes-in-lucknow

लखनऊ में बाइक खरीदने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

लखनऊ, 8 नवंबर (आईएएनएस)। गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो ग्राहक बनकर ऑनलाइन विज्ञापन देने वालों की बाइक लेकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार लोगों की पहचान 20 वर्षीय आदित्य कुमार, 31 वर्षीय अकरम, 25 वर्षीय लवकुश तिवारी के रूप में हुई है यूपी की एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि बदमाश खरीदार के रूप में लोगों से ठगी करने की कई शिकायतें मिल रही थीं। बदमाश इस्तेमाल किए गए सामान को खरीदने और बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बना कर और हाई-एंड बाइक के विज्ञापन देने वालों को निशाना बनाते थे। एडीसीपी ने कहा, मालिकों से संपर्क करने के बाद, वे अपने स्थान पर पहुंच जाते थे और बाइक को ट्रायल राइड के लिए ले जाते थे और फिर गायब हो जाते थे। हालांकि, ठगी करने वालों कि निगरानी और मुखबिर की सूचना मिलने पर तीनों को रविवार को कुकरैल पुल से गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ जारी हैं और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि बाइक चोरी करने के बाद उन्होंने क्या किया। --आईएएनएस एनपी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in