three-vicious-thugs-including-a-woman-busted-a-gang-who-defrauded-people-through-the-blood-app
three-vicious-thugs-including-a-woman-busted-a-gang-who-defrauded-people-through-the-blood-app

ब्लूड एप के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,महिला सहित तीन शातिर ठग गिरफ्तार

जयपुर,30 मार्च(हि.स.)। हरमाडा थाना पुलिस ने ब्लूड एप के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए महिला सहित तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ब्लूड एप जरिए मोबाइल चैटिंग कर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और फिर सूनसान जगह बुलाकर लोगों से मारपीट करते हुए रुपये छीन कर फरार हो जाते थे। आरोपितों ने पूछताछ में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल पूछताछ जारी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने ब्लूड एप के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए ज्योति देवी उर्फ नितू कुमावत(28) निवासी ग्राम मलिकपुर रींगस जिला सीकर हाल विश्वकर्मा,जुनियर कुमावत (21) निवासी रामबाग की ढाणी नींदड हरमाडा और राहुल बैरवा (20) निवासी गांव बटावती करवर जिला बूंदी हाल जोडला हरमाडा को गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं आदित्य पूनियां ने बताया कि मोबाइल पर ब्लूड एप पर आरोेपित नीतू शर्मा के नाम से अपनी आईडी बना रखी है जो मोबाइल एप इस्तेमाल करने वाले लोगों से चैटिंग कर उनको झांसे में लेकर मिलने के बहाने बुलाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट कर उनके पास मिलने वाले सामने को छीन फरार हो जाते है। हरमाड़ा थानाधिकारी चेनाराम बेडा ने बताया कि इस संबंध में पीडित युवक ने मामला दर्ज करवाया था कि 28 मार्च को उसके मोबाइल पर ब्लूड एप के जरीए नीतू शर्मा आईडी से मैसेज आया,उसके बाद मैसेज चैटिंग कर अपनी बातों में फंसाते हुए पीडित को रोड नम्बर 14 सीकर रोड पर मिलने के लिये बुलाया। जिस पर पीडित उसे मिलने आया तो वहां पर एक लडका मिला जिसने नीतू शर्मा को अपनी धर्म की बहिन बतायी तथा उससे मिलाने के लिये उसे न्यू ट्रासंपोर्ट नगर में ले गया तथा जहां पर मिली लडकी ने अपना नाम ज्योति कुमावत बताया तथा आवाज देकर राहुल बैरवा व जुनियर कुमावत को बुला कर पीडित से मारपीट करते हुए मोबाइल और दो हजार रुपये छीन कर ले गए। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपितों को चिन्हित करते हुए धर दबोचा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in