three-suspended-including-an-excise-inspector
three-suspended-including-an-excise-inspector

आबकारी निरीक्षक समेत तीन निलंबित

-जहरीली शराब से चार लोगों की मौत के बाद हुई कार्रवाई मीरजापुर, 04 मार्च (हि.स.)। देहात कोतवाली क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में जहरीली शराब का सेवन करने से चार लोगों की मौत के बाद आबकारी आयुक्त ने घटना के दो दिन बाद गुरुवार की शाम आबकारी निरीक्षक समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया। नेवढ़ियां घाट में कई वर्षों से अवैध शराब बन रही है। इसे बनाने वालों पर पूर्व में कार्रवाई की गई पर इन पर अंकुश नहीं लग सका। अवैध शराब का सेवन करने से चार लोगों की मौत हो गई। इसमें दो के परिजन तो मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर चुके थे। बाद में दो और लोगों की मौत होने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। डीएम ने मजिस्ट्रीयल जांच का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने उसी दिन हल्का दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया था। अवैध शराब निर्माण को रोकने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है, पर आबकारी विभाग अवैध शराब निर्माण पर अंकुश नहीं लगा और कार्रवाई में भी पीछे रहा। घटना के तीन दिन बाद आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने नेवढ़िया घाट गांव में अवैध शराब के सेवन से दो लोगों के मौत के मामले में आबकारी निरीक्षक सिटी प्रेमचंद्र, हेड कांस्टेबल रमेश मौर्या और कांस्टेबल मो. अनवर मसूद सिद्दीकी को निलंबित किया। जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in