Three prisoners escaped from Bikaner Central Jail on parole, case registered

बीकानेर सेंट्रल जेल से पेरोल पर गए हुए तीन कैदी हुए फरार, मामला दर्ज

बीकानेर, 07 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए हुए तीन दंडित बंदी फरार होने की जानकारी मिली है। जेल प्रशासन ने तीनों दंडित बंदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में गुरुवार को मामला दर्ज कराया है। जेल प्रहरी कमल किशोर स्वामी ने गुरुवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया है कि जेल का दंडित बंदी चूरी निवासी असलम खां, नागौर निवासी ओमप्रकाश ब्राहम्ण तथा भागीरथ मेघवाल पेरोल से फरार हो चुके हैं। इन बंदियों को 6 जनवरी को जेल में वापिस आना था मगर तीनों ही नहीं आए। रिपोर्ट में बताया गया है कि दंडित बंदियों को 40 दिवस की सामान्य पेरोल पर गत वर्ष 28 नवंबर को रिहा किया गया था। दंडित बंदियों को इस वर्ष 6 जनवरी को शाम पांच बजे तक खुद को जेल में उपस्थित होने के लिये पाबंद करने के बाद रिहा किया गया था। पेरोल अवधि के बाद जेल आने की बजाय तीनों दंडित बंदी पैरोल से फरार हो गए। हैड कांस्टेबल मनोज को जांच सौंपी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in