three-people-killed-due-to-drinking-in-kaimur-seller-arrested

कैमूर में शराब पीने से तीन लोगों की मौत,बेचने वाला गिरफ्तार

भभुआ,06 फरवरी (हि. स.)। ड्राई बिहार के कैमूर जिले में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई।शराब यूपी से लाई गई थी।बेचने वाले को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।उसपर हत्या का केस दर्ज किया गया है।यहां यह गौरतलब है कि प्रशासन अब भी शराब से दो लोगों की मौत की आशंका ही जता रहा है, कंफर्म नहीं कर रहा।यह मामला शुक्रवार से चर्चा में है।अधिकारी इस पर बयान देने के लिए शनिवार को प्रेस से मुखातिब हुए। कैमूर के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से एसपी कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता की। दोनोंं अफसरों ने बताया कि मेेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। जांच के लिए वेसरा भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम पांच बजे कुड़ासन गांव में कुछ लोगों की मृत्यु एवं बीमार होने की सूचना पर जांच की गई। इस दौरान एसडीओ जन्मेजय शुक्ला व एसडीपीओ सुनीता कुमारी भी वहां उपस्थित थे। जांच में ग्रामीणों ने बताया कि कुड़ासन के लालमोहर बिन्द व रामकेशी प्रजापित की मृत्यु हो गई है। अफसरों ने बताया कि जब वह गांव में पहुंचे तब मृत लालमोहर के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए वाराणसी निकल चुके थे। दूसरे मृत रामकेशी प्रजापति के शव को उनके परिजन अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी क्रम में घटना की सत्यता की जांच के लिए लालमोहर के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए वापस लाने का अनुरोध किया गया। दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। डीएम व एसपी को ग्रामीणोंं ने बताया कि शिवपुरा गांव के चंद्रिका पासवान नामक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। रात में चंद्रिका की भाभी रीता देवी के पति किशुन राम ने पूछताछ में बताया कि चंद्रिका पहले गुवाहाटी में रहकर कोयला मंडी में मजदूरी का काम कर अपना जीविकोपार्जन करता था। प्रदूषण की वजह से कोयला मंडी बंद हो जाने से कुछ वर्षों से परिवार के साथ गांव शिवपुरा चले आए। गुवाहाटी में रहने के दौरान चंद्रिका को स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्या थी। इलाज के बाद ठीक हो गए थे। लेकिन, यहां तबीयत खराब होने पर अचानक चंद्रिका की मौत हो गई, जिनका अंतिम संस्कार वाराणसी ले जाकर कर दिया गया।चंद्रिका की मौत भी शराब पीने से होने की आशंका जताई जा रही है। डीएम व एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में कुड़ासन के लोगों ने बताया कि उनके गांव का मुन्ना मुसहर यूपी के चन्दौली से शराब लाकर बेचता है। मुन्ना मुसहर द्वारा दी गई शराब पीने से दो लोगों की मृत्यु होने की आशंका जाहिर की गई। लोगों ने यह भी बताया कि मुन्ना मुसहर शराब मामले में कई बार जेल भी जा चुका है। एसपी ने बताया मुन्ना मुसहर के विरुद्ध 6 फरवरी 2021 को धारा 302, 328 भादवि दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष टीम ने छापेमारी की और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया । धंधेबाज मुन्ना मुसहर के खिलाफ भभुआ थाना में शराब के दो मामले दर्ज हैं। वर्ष 2018 में 11 जुलाई को मुन्ना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया, जिसके विरुद्ध 25 सितम्बर 2018 को आरोप पत्र समर्पित है। 2 नवम्बर 2020 को मुन्ना को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 29 जनवरी 2021 को आरोप पत्र समर्पित किया गया। मुन्ना मुसहर के पूर्व के मामलोंं में जमानत रद्द कराते हुए त्वरित विचारण की कार्रवाई करायी जा रही है। उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया है। हिन्दुुुस्थान समाचार/सुनील तिवारी/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in