three-people-arrested-for-printing-fake-currency
three-people-arrested-for-printing-fake-currency

नकली नोट छापने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

हरिद्वार, 07 फरवरी (हि.स.)। पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र में नकली नोट छापने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में संजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी टकाभरी थाना भगवानपुर भी शामिल है। वह पहले भी नकली नोट छापने के आरोप में जेल जा चुका है। यह जानकारी रविवार को सिविल लाइन कोतवाली में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने सिविल लाइन कोतवाली में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सोलानी पुल महाकाल मंदिर के पास चकरोड पर तीन संदिग्धों को दबोच कर पूछताछ की गई। तब यह खुलासा हुआ कि यह लोग नकली नोट छापते हैं। गिरफ्तार आरोपितों में संजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम टकाभरी थाना भगवानपुर, सुरेश पुत्र रणजीत निवासी ग्राम मिर्जापुर ग्रंट थाना बिहारीगढ़ और अमरीश पुत्र त्रिपाल निवासी ग्राम गोकलपुर सहारनपुर शामिल हैं। इनके पास से एक प्रिंटर, स्कैनर, पेपर कटर, स्केल, पेपर शीट के साथ ही 27,900 रुपये नकली नोट बरामद हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in