three-partners-created-fake-educational-institute-in-himachal-to-grab-scholarship
three-partners-created-fake-educational-institute-in-himachal-to-grab-scholarship

हिमाचल में तीन पार्टनर ने रचा फर्जी शिक्षण संस्थान खोलकर छात्रवृति हड़पने का खेल

सीबीआई जांच में खुलासा, 8,800 छात्रों के नाम पर हड़प ली 30 करोड़ की राशि शिमला, 17 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल में तीन पार्टनर ने नौ फर्जी शिक्षण संस्थान खोलकर छात्रवृति हड़पने का खेल रचा। छात्रवृतियां डकारने के लिए पूरे सिस्टम की आखों में ऐसी धूल झौंकी कि 8,800 छात्रों के नाम पर करीब 30 करोड़ की राशि डकार ली। फर्जी शिक्षण संस्थान चलाने वाले तीनो पार्टनर ने छात्रवृति हड़पने के लिए फर्जी तरीके से ऐसा ताना बाना बुना कि चार से पांच वर्ष में करीब 30 करोड़ की छात्रवृति हड़प ली। सीबीआई की जांच में यह खुलासा हुआ है। सीबीआई जांच में सामने आया है कि छात्रवृति हड़पने के लिए हिमाचल सहित पंजाब स्थित 6 बैंकों में खाते खोले गए। इसके बाद संबधित खातों में पड़ी करीब 30 करोड़ की छात्रवृति राशि को दो बैंकों में शिफट किया गया है। फर्जी शिक्षण संस्थान, जिनका पात्रता के मसले में रिकार्ड तक नहीं, वे डिग्रियां बांट रहे थे। इस मामले में कर्नाटका से जुड़ी एक डिमड यूनिर्विसिट भी जांच के दायरे में आ गई है। चूंकि 9 में से 1 भी शिक्षण संस्थान एक भी छात्रवृति के लिए पात्र नहीं था। सीबीआई के अनुसार वर्ष 2013 से 17 के बीच में इस घोटाले को अंजाम दिया गया। 265 करोड़ के छात्रवृति घोटाले की जांच के तहत यह केस नौ शिक्षण संस्थान की जांच से जुड़ा है। ये संस्थान नाइलट नाम से नाहन, ऊना,कांगड़ा, चंबा, सिरमौर सहित अन्य स्थानों पर रहे थे। नाइलट के नाम से चल रहे संस्थान उक्त कंपनी और सोसायटी चला रही थी। इन दोनो कंपनी व संस्थान के तीन पार्टनर (निदेशक) थे, जिनमें शिक्षा निदेशालय में तैनात तत्कालीन अधीक्षक अरविंद राज्टा की पत्नी बबीता राज्टा, महौली निवासी कृष्ण कुमार व राजदीप सिंह शामिल है। इनकी 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी बताई जा रही है। इस पूरे मामले में अरविंद राजटा को रोल सबसे अहम रहा है। अब इस मामले की जांच में सीबीआई के राडार में 5 बैंक भी आ गए है। इनमें एक पंजाब नैंशनल बैंक, तीन इलाहाबाद बैंक, और एक बैंक ऑफ बडौदा की शाखा शामिल है। इनमें चडीगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की 17 स्थित शाखा, इलाहाबाद बैंक की चंडीगढ़ सेक्टर-8, पंचकूला सेक्टर-11 और सोलन स्थित एक शाखा के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा की चंडीगढ़ रायपुर स्थित एक शाखा शामिल बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई करोड़ो के इस छात्रवृति घोटाले की जांच में अब तक दो चार्जशीट दायर कर चुकी है और अब इन नौ सुस्थानो के खिलाफ एक ही चार्जशीट तैयार कर दायर की जाएगी । हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in