वारदातों का सैकड़ा लगा चुके तीन बदमाश गिरफ्तार

three-miscreants-who-have-committed-hundreds-of-incidents-arrested
three-miscreants-who-have-committed-hundreds-of-incidents-arrested

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.) । मध्य दिल्ली के एएटीएस ने दो साल के भीतर 100 से अधिक बाइक व स्कूटी चोरी करने वाले आर्ट्स ग्रेजुएट युवक व उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव रिहाड़ा, पुन्हाना, मेवात, हरियाणा निवासी साजिद (28) और मुस्तफा (24) के रूप में हुई है। दोनों भाई छह-सात लड़कों के ग्रुप में बाइक चोरी करने दिल्ली-एनसीआर में आते थे। यहां से बाइक चोरी करने के बाद उनको मेवात ले जाकर बाद में यूपी, हरियाणा और राजस्थान में बेच दिया जाता था। पुलिस ने आरोपितों की निशानेदही पर केटीएम ड्यूक समेत कुल नौ बाइक व स्कूटी बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपित मुस्तफा, नामी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मध्य जिले के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि जिले के एएटीएस पिछले काफी समय से दिल्ली से वाहन चोरी करने वाले बदमाशों की जानकारी जुटा रही थी। उसी कड़ी में पुलिस को पता चला कि कुछ बदमाश मेवात से दिल्ली आकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। छानबीन के दौरान सोमवार को एएटीएस के इंचार्ज एसआई संदीप गोदारा व अन्यों की टीम को पता चला कि कुछ बदमाश मेवात से बाइक चोरी करने दिल्ली आने वाले हैं। आरोपित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जीबी रोड के नजदीक आएंगे। पुलिस की टीम ने वहां पर ट्रैप लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस बीच राजस्थान नंबर की एक बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया तो वह वहां से फरार होने लगे। पुलिस की टीम ने पीछा कर दोनों को काबू किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह दोनों सगे भाई हैं। वह अपने साथियों के साथ दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने के लिए आते हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद इनसे महंगी केटीएम ड्यूक बाइक के अलावा कुल नौ बाइक व स्कूटी बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि इनके यूपी, हरियाणा और राजस्थान के बड़े वाहन चोरों संबंध है। यह अपने चोरी के वाहन वहां खपा देते हैं। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपित मुस्तफा एक नामी यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएट है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in