three-miscreants-arrested-for-robbing-former-chief-secretary-rajiv-maharishi39s-mobile-nineteen-mobiles-five-bikes-seized
three-miscreants-arrested-for-robbing-former-chief-secretary-rajiv-maharishi39s-mobile-nineteen-mobiles-five-bikes-seized

पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि का मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार,उन्नीस मोबाइल, पांच बाइक जब्त

जयपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। गांधी नगर थाना पुलिस ने मोबाइलन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश कर गुरुवार को पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि का मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक व उन्नीस मोबाइल बरामद किए गए है। आरोपितों ने पूछताछ में तीन दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि मोबाइल स्नेचिंग गिरोह के बदमाश छोटू सैनी उर्फ अविनाश निवासी मुरैना मध्यप्रदेश हाल बगरू वालों का रास्ता नाहरगढ, राजा सैनी निवासी मुरैना मध्यप्रदेश हाल बगरू वालों का रास्ता नाहरगढ और सावन कंजर निवासी ब्यावर अजमेर हाल बाईस गोदाम पुलिया के नीचे अशोक नगर को गिरफ्तार किया है। 18 फरवरी को गिरोह के बदमाशों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास साईकलिंग कर रहे रिटायर्ड वरिष्ठ आईएस राजीव महर्षि के मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर चिन्हित करते हुए तीनों बदमाशों को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से चोरी की पाचं बाइक व छीने गए उन्नीस मोबाइल बरामद किए है। आरोपत राजा सैनी और छोटू सैनी उर्फ अविनाश के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपितोंं ने पुलिस पूछताछ में तीस से अधिक मोबाइलन स्नेचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आरोपित बाइक चोरी कर चोरी की बाइक से मोबाइलन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते है और फिर मोबाइल को सस्ते दामों में बेच कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है जिनसे मोबाइलन स्नेचिंग और वाहन चोरी की अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in