three-miscreants-arrested-for-looting-money-at-flipkart-office-in-greed-for-money
three-miscreants-arrested-for-looting-money-at-flipkart-office-in-greed-for-money

पैसों के लालच में फ्लिपकार्ट ऑफिस में पिस्तौल की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

- 4.39 लाख रुपये की लूटी गई राशि बरामद, कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम जयपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के कोटपूतली थाना पुलिस ने मंगलवार को फ्लिपकार्ट ऑफिस में पिस्तौल की नोक पर लाखों रुपये की लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लूट की रकम भी बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि कोटपूतली थाना इलाके में मंगलवार की सुबह फ्लिपकार्ट ऑफिस में पिस्तौल की नोक पर लूटपाट के मामले में फ्लिपकार्ट ऑफिस में कार्य करने वाले हरिपुरा ब्राहमणान मनोहरपुर जिला जयपुर निवासी संजीव शर्मा (27), उसके भाई गुलशन शर्मा (27) सहित दोस्त खण्डेला जिला सीकर निवासी राजेश शेरावत (23) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। पैसों की लालच के चलते पिछले तीन-चार दिन से लूट की योजना बना रहा था आरोपित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुंवार कस्वा ने बताया कि आरोपित संजीव कुमार शर्मा फ्लिपकार्ट ऑफिस में कार्य करता था और जिसने पैसों की लालच के चलते पिछले तीन-चार दिन से लूट की योजना बना रहा था। फ्लिपकार्ट ऑफिस में कार्य करने वाला कर्मचारी नरेन्द्र सिंह एक फरवरी को छुट्टी पर जाने के बाद उसकी जगह आरोपित संजीव कुमार शर्मा द्वारा काम कर रहा था। इस दौरान कम्पनी के लॉकर में लाखों रुपये देख उसकी नियत डोल गई। जिसके चलते आरोपित ने अपने भाई गुलशन व एक दोस्त राजेश शेरावत का सहारा लिया। इस तरह रची लूट की साजिश कोटपूतली थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित संजीव के योजनानुसार मंगलवार सुबह दोनों साथी पिस्तौल एवं नकाबपोश होकर ऑफिस आए। जहां बदमाशों द्वारा संजीव की कनपटी पर पिस्तौल रख कर उसके बताए गए पासवर्ड के आधार पर लॉकर खोलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और ऑफिस से जाते समय मॉनिटर लेकर चले गए ताकि सीसीटीवी कैमरों में नहीं आ सकें। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा घटनास्थल का जायजा लिया गया तो आरोपित संजीव शर्मा वहां मौजूद था और लॉकर पासवर्ड से खुला हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर गहनता से पूछताछ की तो उसने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला। इस दौरान आरोपित संजीव शर्मा पुलिस गिरफ्त से छूटने के लिए शाहपुरा पुलिया पर पुलिस टीम की गाडी को स्टेरिंग को पकड कर पुलिया से नीचे गिराने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस की सजगता से अपने प्रयास मे सफल नही हो पाया। जिस पर पुलिस ने उसकी निशानदेही के आधार पर अन्य दो आरोपितों को भी धर-दबोचा और उनके पास से लूट की राशि 4.39 लाख रुपये बरामद किए गए है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in