three-members-of-the-thief-gang-with-20-lakh-bars-arrested
three-members-of-the-thief-gang-with-20-lakh-bars-arrested

20 लाख की सरिया के साथ चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

— ट्रकों से सरिया चुराकर कम दामों में बेचते थे गिरोह के सदस्य कानपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र में खड़े ट्रकों से सरिया चुराकर बेचने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। गिरोह के लोग सरिया को चुराकर कम दामों पर लोगों को बेच देते हैं। बीते दिनों ऐसे गिरोह के कुछ सदस्य पकड़े गये थे, जिस पर पुलिस ने अभियान तेज कर दिया और शनिवार को पनकी पुलिस ने सरिया चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इनके पास से चोरी की करीब 20 लाख रुपये की सरिया बरामद हुई है। कानपुर में पुलिस ने लम्बे समय से चल रहे सरिया चोरी के खेल का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने लाखों की सरिया सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर एक ट्रक में चोरी की सरिया लादकर बेचने जा रहे थे। शातिरों ने पिछले कई महीनों से सरिया चोरी के खेल में शामिल होने की बात कबूली है। पकड़े गए शातिर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सरिया को चोरी कर औने—पौने दाम में बेचने का काम करते थे। पूछतांछ में शातिरों ने बताया कि हाईवे किनारे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सरिया लादकर बाहर निकले ट्रक खड़े रहते हैं। वह देर रात दो से चार बजे के बीच इन ट्रकों में लदी सरिया चोरी करके न्यू ट्रांसपोर्ट नगर की झाड़ियों में छुपा देते थे। इसके बाद कम दाम पर ग्राहकों को बेच देते थे। पकड़ी गयी सरिया की कीमत 20 लाख रुपए बतायी जा रही है। सीओ दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि वांछित अपराधियों की तलाश के लिए पनकी पुलिस पनकी पड़ाव के पास खड़ी थी कि तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कालपी रोड स्थित सिंह पेट्रोल पंप के पीछे छापा मारा। पुलिस ने पनकी पड़ाव के रहने वाले नीरज दीक्षित, सुंदर नगर पनकी के अश्वनी वर्मा और औरंगपुर ककवन के रहने वाले उमेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि इनके पास से विभिन्न ट्रकों से चुराई गई सरिया बरामद की गयी है। बताया कि पकड़े गए तीनों व्यक्ति शातिर किस्म के चोर हैं जो रेलवे की सरिया से भरे ट्रकों से सरिया चुराकर दूसरे लोगों को बेचने का काम करते थे। घटना के समय भी तीनों जब चोरी की सरिया लेकर कहीं बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in