three-children-die-due-to-drinking-of-pulse-polis-one-dead
three-children-die-due-to-drinking-of-pulse-polis-one-dead

पल्स पोलियों की दवा पीने से तीन बच्चों की तबीयत खराब, एक की मौत

देवरिया, 21 मार्च (हि.स.)। रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पीलाने के बाद से तीन बच्चों की तबीयत खराब हो गई। जहां एक बच्ची की मौत रविवार को हो गई। दो बच्चों की हातल नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही हैं। रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के खपड़हवा गांव के रहने वाले सुरेन्द्र निषाद की बेटी श्रेया एक माह 23 दिन को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा पल्स पोलियो की दवा दी गई। गांव के अंजली 2 महिना पुत्री पर्णवासी और अनय 10 महिना पुत्र संदीप निषाद को भी पल्स पोलियो की दवा दी गई। अचानक रविवार को तीनों बच्चों का तबीयत खराब हो गई। जहां श्रेया की मौत रविवार को हो गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। जहां अंजली और अनय की तबीयत खराब पाया गया, जबकि अन्य बच्चे स्वस्थ्य रहे। पुलिस ने बच्ची का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टमार्टम के लिए दो चिकित्सकों का पैनल बनाया गया है। मां ने घटना की तहरीर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी। इस संबंध में रुद्रपुर कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। सीएमओ डॉ.आलोक पांडे ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /ज्योति /

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in