three-caught-stealing-in-closed-flats-of-society
three-caught-stealing-in-closed-flats-of-society

सोसाइटी के बंद फ्लैटों में चोरी करने वाले तीन पकड़े

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में हाउसिंग सोसायटी के बंद पड़े फ्लैटों में लगे सामान को चोरी कर ले जा रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने पब्लिक की सहायता से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान आकाश,मो. असलम और काली चरण के रूप में हुई है। पुलिस ने तीन बड़े बोरे, जिसमे भारी मात्रा में चोरी का सामान रखा हुआ था और वारदात में इस्तेमाल गाड़ी जब्त की है। पुलिस आरोपितों के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार, हाउसिंग सोसायटी में प्रदीप कुमार सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी करता है। वारदात के वक्त उसकी ड्यूटी सुबह नौ से शाम आठ बजे तक थी। दोपहर करीब ढाई बजे वह सोसाइटी के चक्कर लगा रहा था। गेट नंबर-3 पर लोगों ने एक गाड़ी जिसमें तीन बड़े बोर भरे हुए थे और तीन लड़कों को पकड़ रखा था। मौके पर पहुंचकर पता चला कि तीनों चोर हैं। सोसायटी के बंद पड़े फ्लैटों के ताले तोड़कर उनमें लगे नल,पाइप आदी सामान को चोरी कर भागने की फिराक में थे। जिसके लिए बाकायदा गाड़ी भी साथ लाये थे। पुलिस को वारदात की जानकारी दी। एसएचओ अशोक कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिन्होंने आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर चोरी का सामान और गाड़ी जब्त कर ली। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in