three-cases-of-assault-with-women-registered
three-cases-of-assault-with-women-registered

महिलाओं के साथ मारपीट के तीन मामले दर्ज

- पांच महिला सहित दस पर केस दर्ज राजगढ़,19 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के चार लोगों ने मिलकर महिला और उसके पति के साथ मारपीट की, वहीं लीमाचैहान थाना क्षेत्र के मेहरीछोटी गांव में मुआवजा के हिस्से को लेकर परिवार के चार लोगों ने 45 वर्षीय महिला को पीटा और मलावर थाना क्षेत्र में कचरा डालने की बात पर हुए विवाद में महिला के साथ पति-पत्नी ने मिलकर मारपीट की। पुलिस ने सोमवार को तीनों मामले में पांच महिला सहित दस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। राजगढ़ थाना पुलिस के अनुसार ग्राम लक्ष्मणपुरा निवासी धापूबाई (30) पत्नी जगदीश तंवर ने बताया कि बीती शाम पुरानी रंजिश को लेकर गांव के फूलसिंह तंवर ,उसका भाई रमेश, पिता खीमालाल और पत्नी गीताबाई गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लीमाचैहान पुलिस के अनुसार ग्राम मेहरीछोटी निवासी ललिताबाई (45) पत्नी भंवरलाल तंवर ने बताया कि मुआवजा के हिस्से को लेकर चल रहे विवाद पर परिवार के रामप्रसाद तंवर, उसकी पत्नी सुंदरबाई, बेटी रेखा और बेटा गोविंद गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम दंड निवासी उमाबाई (34) पत्नी मांगीलाल भिलाला ने बताया कि कचरा डालने की बात पर हुए विवाद में मांगीबाई और उसके पति मोहनलाल ने गालियां देते हुए डंडे से मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in