three-arrested-including-the-main-accused-who-made-a-gold-digger-in-connection-with-the-theft-of-crores-of-silver
three-arrested-including-the-main-accused-who-made-a-gold-digger-in-connection-with-the-theft-of-crores-of-silver

करोड़ों की चांदी चोरी के मामले में सुंरग खोदने वाले मुख्य आरोपित सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर, 03 मार्च (हि.स.)। वैशाली नगर थाना पुलिस ने चिकित्सक दम्पत्ति के बैसमेंट में सुंरग बनाकर करोडों की चांदी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सुंरग खोदने वाले मुख्य आरोपित सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर चोरी के माल की बरामदगी के प्रयास करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वैशाली नगर थाना इलाके में चिकित्सक दम्पत्ति के बैसमेंट में सुंरग बना कर करोडों की चांदी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सुंरग खोदने वाले मुख्य आरोपित मोहम्मद नईमुद्दीन निवासी गांव पीलवा नंदी मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर सहित उसके इस काम में साथ देने वाले मनराज मीणा निवासी तुर्किया दत्तवास जिला टोंक और दिलखुश मीणा निवासी टोंक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपित मोहम्मद नईमुद्दीन के घर से 18 लाख रूपये की नकदी भी बरामद की है। आरोपित मनराज मीणा और दिलखुुश मीणा द्वारा पूर्व में चिकित्सक दम्पत्ति के फार्म हाउस पर शेखर अग्रवाल के कहने पर जमीन की तारबंदी का कार्य किया था। तीनों आरोपितों द्वारा ही सुंरग खोद कर चांदी की सिल्लिया निकालकर शेखर अग्रवाल के सुपुर्द की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित बनवारीलाल जांगिड़ निवासी गांव टोडा मीणा जमवारामगढ हाल बालाजी बिहार फूलवाडी कुण्डा आमेर, कालू राम सैनी निवासी माली की कोठी आगरा रोड कानोता, केदार जाट निवासी राम मार्ग श्यामनगर और रामकरण जांगिड़ निवासी बालाजी बिहार पीली तलाई आमेर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया है। इधर मुख्य आरोपित शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन जैन की उनकी सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि वैशाली नगर के आम्रपाली सर्किल के पास डी-ब्लॉक में मकान संख्या 145 में सुरंग बनाकर मकान के अंदर दबे चांदी के जेवर व सिल्लियां चोर चोरी करके ले गए थे। ये सब कीमती सामान 3 बॉक्स में जमीन के अंदर ही गढ़वाकर रखा था। चोरों ने इस मकान के ठीक पीछे बने खाली प्लॉट से सुरंग बनाकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात का खुलासा तब हुआ जब डॉ. सोनी दो दिन पहले बेसमेंट में गए तो उन्हें चांदी के गहने गायब मिले। लोहे के बॉक्स निकालकर देखे, तो वे भी कटे हुए थे। एक बॉक्स के नीचे करीब दो फीट गहरा सुराख दिखा। डॉ. सोनी के मकान के ठीक पीछे मकान नंबर डी-135 है। यह मकान 4 जनवरी को करीब 90 लाख रुपये में श्याम नगर निवासी शिखर अग्रवाल ने अपने जानकार बनवारी लाल जांगिड़ के नाम से खरीदा था। इसी मकान में से सुरंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in