three-arrested-including-duty-doctor-in-black-marketing-of-remedesivir-injection
three-arrested-including-duty-doctor-in-black-marketing-of-remedesivir-injection

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में ड्यूटी डॉक्टर सहित तीन गिरफ्तार

08/05/2021 इंदौर, 08 मई (हि.स.)। कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक के रुप में काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की इस संकट के दौर में भी जमकर कालाबाजारी हो रही है। पुलिस लगाताकार कार्रवाई करते हुए इस इंजेक्शन की ब्लेक मार्केटिंग करने वालों की धरपकड़ कर रही है। गुरुवार शाम को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने सांवेर पुलिस के साथ मिलकर तीन युवकों को रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा। पकड़ाए आरोपियों में एक बीएचएमएस का छात्र भी शामिल है, जो कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी डॉक्टर का काम करता है। एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे हैं और इंजेक्शन बेचने की फिराक में है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम के पुलिसकर्मियों ने ग्राहक बनकर उनसे संपर्क किया और सांवेर के खंडेलवाल तिराहा पर मिलना तय किया गया। जैसे ही आरोपी यहां पर पहुंचे और उन्होंने इंजेक्शन दिखाया। सादी वर्दी में पहुंची पुलिस न उन्हें धरदबोचा। पकड़ाए आरोपियों में टीपू पिता अनवर खान (29 वर्ष) निवासी स्कीम नंबर, स्थाई पता वार्ड नंबर 1 सांवेर रोड, शाहरुख पिता युसुफ शाह (23) निवासी ग्राम कजलाना तहसील सांवेर और जफर पिता कुद्दुस खान (23 ) निवासी वार्ड नंबर 7 सांवेर हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपित टीपू बीएचएमएस का छात्र है और वर्तमान में मानपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी डॉक्टर का काम संभाल रहा था। जबकि जफर दवा दुकान पर काम करता था और शाहरुख कपड़े की फेक्टरी में नौकरी करता था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जफर के मामा अजहर के ससुर कोरोना संक्रमित होने पर निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी कोरोना से मौत हो गई और एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बच गया। इस बीच शाहरुख के पिता युसूफ भी कोरोना संक्रमित हो गए और उसने जफर से रेमडेसिविर इंजेक्शन मांगा। तीनों ने इंजेक्शन ले लिया और 17 हजार रुपये में बेचने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने इनके पास से एक इंजेक्शन भी बरामद किया। तीनों से कड़ी पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे अब तक किन-किन लोगों को यह इंजेक्शन बेच चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ घनश्याम डोंगरे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in