three-accused-who-killed-son-in-law-and-threw-him-in-the-well-arrested
three-accused-who-killed-son-in-law-and-threw-him-in-the-well-arrested

दामाद की हत्या कर कुएं में फेंकने वाले तीन ईमानियां आरोपित गिरफ्तार, तीन साल से चल रहे थे फरार

जौनपुर, 01 मार्च (हि.स.)। मछली शहर-कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या कर शव पर तेजाब डालकर कुएं में फेंकने के मामले में फरार चल रहे 15-15 हजार रुपए के तीन ईनामियां आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपित कृपाशंकर नगर स्थित एक मकान में प्रवेश कर रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। घटना क्रम के अनुसार मृतक की पत्नी, सास, ससुर ने मिलकर जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज निवासी अकरम की हत्या कर दिया था। जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नईगंज निवासी अकरम (25) वर्ष की मछलीशहर स्थित कृपाशंकर नगर में ससुराल थी। अकरम शराब पीने का आदी था। वह चालक का काम करता था, शराब पीने के बाद उसे और परिवार के लोगों का मारता पीटता था। उसकी आदत से तंग आकर रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। अकरम 6 दिसंबर को दिनभर काम करने के बाद शाम को एक हजार रुपए एवं गोश्त लेकर ससुराल मछलीशहर आया था। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि शबनम, मूलचन्द्र गुप्ता, इन्सान अली और जमीला ने मिलकर सात दिसंबर 2017 को योजना के तहत अकरम की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता इकबाल के अनुसार उनके घर से वापस लौटने के बाद जमीला एक मामले में जेल में बंद अपने बेटे गुड्डू से भी मिली थी। बेटे-बहू और उसके ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत न हो पाने पर इकबाल अपने परिवार के शौकत, जानू, रामचंद्र, कक्कू, संतोष, रोशन आदि के साथ पता लगाने 13 दिसंबर को कृपाशंकर नगर स्थित जमीला के घर पहुंचे, तो घर में ताला लगा था। वहां खड़े होने पर बदबू आ रही थी। घर के सामने कुएं में जब झांककर देखा तो उसमें अकरम उर्फ मोनू का शव पानी में तैर रही थी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। इस मामले में तत्कालीन एसपी ने इनके हत्यारों के ऊपर 15-15 हजार का ईनाम घोषित किया था। घटना की जानकारी होने पर मृतक के पिता इकबाल निवासी मछलीशहर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने शबनम को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन, मूलचन्द्र गुप्ता, इन्सान अली और जमीला फरार हो गए थे, जिनके खिलाफ कुर्की कार्यवाही के लिए आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया था। उन्हें सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in