Three accused caught by fooling thousands of people by opening fake call center

फर्जी कॉल सेंटर खोलकर हजारों लोगों को बेवकूफ बना चुके तीन आरोपित पकड़े

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। अंजान कॉलर अगर आपको बोलता है कि सर या मैडम आपका लक्की ड्रॉ में फोन आदि सामान निकला है,तो इसपर बिल्कुल विश्वास नहीं करें। नहीं तो आपके हजारों रुपये कॉलर ठगने के लिए तैयार बैठा है। ऐसे ही एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश बुध विहार पुलिस ने किया है। गैंग के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रशांत,भूपेश कुमार और मोहित कुमार के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से दस मोबाइल फोन,कंप्यूटर आदि सामान जब्त किया है। तीनों आरोपित पिछले एक महीने में करीब पांच सौ लोगों को इस तरह से बेवकूफ बनाकर लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुध विहार पुलिस को इलाके में कई फर्जी कॉल सेंटर चलने की जानकारी मिली थी। एसएचओ खेमेन्द्र पाल सिंह की देखरेख में पुलिस टीम इलाके में स्थित कॉल सेंटरों को खंगाल रही थी। बीते मंगलवार को पुलिस को इलाके में स्थित एक कॉल सेंटर के बारे में पता चला। सेंटर महंगे फोन को काफी सस्ते में देने की बात कहकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे। पुलिस ने तुरंत सेंटर में छापेमारी की । जहां पर आधा दर्जन युवती व तीन लडक़े कस्टमर से फोन पर बातचीत कर रहे थे। सभी को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़े गए तीनों आरोपित पहले कॉल सेंटर में नौकरी कर चुके हैं। उनको पता है कि किस तरह से जस्ट डॉयल आदि से डाटा लिया जाता है। किस तरह से कॉल करके कस्टमर से बातचीत कर बेवकूफ बनाया जा सकता है। तीनों ने बुध विहार में अपना ही एक कॉल सेंटर खोल लिया था। जिसमें आधा दर्जन युवतियों को सैलरी पर रख लिया था। सेंटर से कस्टमर को फोन किया जाता था। कस्टमर से बोला जाता था कि आपका लक्की ड्रॉ में फोन आदि निकला है। जिसको वह काफी कम दामों पर आपको देना चाहते हैं। जो इनकी बातों में फंस जाता था। उसको वह काफी सस्ता फोन पार्सल से जीपीओ की मदद से भेज दिया करते थे। पार्सल देने वाला भी कस्टमर से पैसे लेकर चला जाता था। जबतक वह पार्सल खोलकर आगे की कार्यवाई करने की कोशिश करते। तीनों जीपीओ से अपने पैसे निकलवा लिया करते थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in