three-accused-arrested-for-robbing-cash-including-jewelery-by-cheating
three-accused-arrested-for-robbing-cash-including-jewelery-by-cheating

रिश्तेदारी का छलावा देकर आभूषण सहित नकदी लूटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

रिश्तेदारी का छलावा देकर आभूषण सहित नकदी लूटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार राजगढ़,04 फरवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी का छलावा देकर सोना-चांदी के आभूषण सहित नकदी लूट के मामले में पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है। लूट की यह घटना 27 जनवरी को हुई थी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने गुरुवार को कोतवाली थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 31 जनवरी को ग्राम चैनपुरिया निवासी मनोहर पुत्र कालूसिंह गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई कि 27 जनवरी को हाट बाजार के दिन उसका रिश्तेदार हरीसिंह और वह शराब के ठेके के समीप बैठे थे। तभी एक अनजान युवक जीजा कहकर पुकारने लगा और रिश्तेदारी बताकर ढ़ाबा पर भोजन कराने के बहाने बोलेरो वाहन में बैठा लिया। वाहन में पहले से ही दो युवक मौजूद थे, जिन्होंने कालीपीठ रोड़ पर मारपीट करते हुए डेढ़ तौला सोने की कान की मुरकी, 300 ग्राम बजनी चांदी के कड़े, 13 हजार नकद,एक मोबाइल छीन लिया और पाटरीकला जोड़ पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों के आधार बोलेरो क्रमांक एमपी 39 बीबी 1046 को चिन्हित किया। पुलिस ने सर्चिंग के आधार पर वाहन चालक पर्वतसिंह तंवर को ताजपुरिया से गिरफ्तार किया। बदमाश की निशानदेही पर घड़ी का पुरा थाना चाचौड़ा से साथी धीरप तंवर और पिपली का पुरा थाना चाचौड़ा से अंदरसिंह तंवर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से डेढ़ तौला सोने की मुरकी, तीन सौ ग्राम वजनी चांदी के कड़े सहित नकदी बरामद की। पुलिस मामले में वाहन मालिकों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, एसआई राहुल रायकवार, आर. दिनेश, शादाब खान और ललित सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in