three-accused-arrested-for-arresting-traffic-police-constable
three-accused-arrested-for-arresting-traffic-police-constable

यातायात पुलिस कांस्टेबल पकड़कर गिराने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

जयपुर,20 जून(हि.स.)। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में आमेर रोड पर नाकाबंदी में मौजूद यातायात पुलिस के एक पुलिस कांस्टेबल को पकड़कर गिराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित कांस्टेबल की ओर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक भी जब्त कर ली है। आमेर सहायक पुलिस आयुक्त सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपित ईरशाद (21)निवासी अमरनाथ की बगीची, आदर्श नगर,फैजान (27) निवासी घाटगेट जयपुर और आमिर (21) निवासी अजमेर को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ यातायात पुलिस में कांस्टेबल रामफूल मीणा ने ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह आमेर रोड पर कनक घाटी के पास ट्रैफिक प्वाइंट पर नाकाबंदी ड्यूटी में थे। तभी बुलट बाइक पर सवार तीनों युवक आमेर की तरफ से तेज रफ्तार में आए। इनके सिर पर हेलमेट नहीं था। ऐसे में आरोपितों को बाइक रोकने का इशारा किया तो रफ्तार और तेज कर दी। कांस्टेबल रामफूल ने बाइक को पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों युवकों ने उनको पकड़कर धक्का मारा और नीचे गिरा दिया। इससे कांस्टेबल रामफूल के कई चोटें आईं। बाद में, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रेफिक कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मुकदमा दर्ज करने के बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in