threatened-to-kill-the-doctor-on-the-phone-hindered-government-work-two-have-been-booked
threatened-to-kill-the-doctor-on-the-phone-hindered-government-work-two-have-been-booked

डॉक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में पहुंचाई बाधा, दो पर केस दर्ज

10/04/2021 डॉक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में पहुंचाई बाधा, दो पर केस दर्ज राजगढ़,10 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के भंवरकाॅलोनी में रहने वाले शासकीय चिकित्सक ने दो युवकों पर फोन पर गाली-गलौंज, जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार भंवरकाॅलोनी निवासी शासकीय चिकित्सक बृजेश (37)पुत्र रामचरण वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि संदीप कटारिया निवासी पुराना बसस्टेण्ड और रोशन मेहर ने फोन पर गाली-गलौंज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उनके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 186, 353, 506, 3/4 मप्र.चिकित्सक सुरक्षा अधिनियम 2008 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in