thousands-of-investors-cheated-in-the-name-of-investing-in-e-bike-scheme-accused-arrested
thousands-of-investors-cheated-in-the-name-of-investing-in-e-bike-scheme-accused-arrested

ई-बाइक स्कीम में निवेश करने के नाम पर हजारों निवेशकों से ठगी, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ई-बाइक स्कीम में निवेश करने के नाम पर हजारों निवेशकों से ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान लखनउ उत्तर प्रदेश निवासी बदरी नारायण और नोएडा सेक्टर-100 निवासी विजय कुमार शर्मा के तौर पर की गई है। दोनों को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अब तक पुलिस 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस स्कीम के तहत बड़ी संख्या में निवेशकों से करीब 42 हजार करोड़ रूपए की धोखाधड़ी की गई है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त आर के सिंह ने मंगलवार को बताया कि शाखा से शिकायत की गई थी कि गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स ने निवेशकों को झांसा दिया था कि यदि उनकी कंपनी में 62 हजार रूपए का निवेश किया जाता है तो हर महीने 9500 रूपए एक साल तक लौटाए जाएंगे। कंपनी निवेश किए गए पैसों से एक मोटरसाइकिल खरीदी और उसका प्रयोग मोटरसाइकिल कैब के तौर पर करेग। सांझे में आकर बड़ी संख्या में निवेशकों ने निवेश किया। साल 2019 में कंपनी की ओर से कहा गया कि यदि एक लाख 24 हजार रूपए का निवेश किया गया तो कंपनी हर महीने 17 हजार रूपए लौटाएगी। पर कुछ महीने बाद कंपनी बंद हो गई और मुख्य आरोपी संजय भाटी समेत सभी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इन दो आरोपितों समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in