Thieves' terror increased, thief failed to steal businessman's son brutally
Thieves' terror increased, thief failed to steal businessman's son brutally

चोरों का आतंक बढ़ा, चोरी में नाकाम चोर ने व्यवसायी पुत्र को बेरहमी से पीटा

सुपौल, 09 जनवरी (हि.स.)। नेपाल से सटे बिहार के सुपौल जिले में इन दिनों चोरो के आतंक से व्यवसायी दहशत में हैं। शुक्रवार की रात करजाईन थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बाजार के खाद बीज व्यवसायी नेमचंद सारदा के घर आधा दर्जन की संख्या में चोर गेट को तोड़ कर घुसे। इस दौरान गृहस्वामी व्यवसायी के पुत्र के जागने से चोरी में नाकाम चोर ने लोहे के रड से उसकी जमकर पिटाई कर दिया। व्यवसायी पुत्र को लहूलुहान कर चोर पिछले दरवाजे से भाग निकले, चोर के पिटाई से घर से बाहर तक खून ही खून धब्बा दिखाई दे रहा है। बता दें कि 20 दिन के भीतर दूसरी बार चोरी और व्यसायी पुत्र के पिटाई से नाराज व्यवसायी संघ ने करजाईन बाजार को बंद कर एनएच 106 को करीब पांच घंटे तक जाम कर पुलिस के खिलाफ हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यवसायी के घर दूसरी बार चोरी से व्यवसायीयों में दहशत हैं। कहा कि देर रात पुलिस गस्ती दल सड़क से गुजर रहे थे लोगो ने चोरी की घटना को लेकर रोका परन्तु पुलिस गश्ती गाड़ी नहीं रुकी अगर पुलिस रात में रुकती तो चोर गिरोह पकड़ा जा सकता था। बाजार बंद और एनएच 106 के जाम की सूचना पर वीरपुर एएसपी रामानंद कौशल मौके पर पहुचे। पुलिस अधिकारी के निर्देश पर स्वान दस्ता की टीम बुलाई गई, लेकिन फिलहाल स्वान दस्ता भी अपराधी को पकड़ने में नाकाम रहे। पुलिस अधिकारी द्वारा चोरी की घटना पर अंकुश सहित चोर गिरोह को अबिलम्ब पकड़े जाने और स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से करीब 5 घण्टे बाद जाम को तोड़वाया जा सका। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in