they-used-to-make-incidents-by-making-gangs-of-their-own-house-brothers-were-caught
they-used-to-make-incidents-by-making-gangs-of-their-own-house-brothers-were-caught

घर का ही गैंग बनाकर करते थे वारदातें, सगे भाई पकड़े

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। बाहरी जिले के राज पार्क थाना पुलिस ने बाहर वाले पर विश्वास नहीं करके अपने सगे भाई के साथ ही वारदात करने वाले एक बदमाश को उसके भाई समेत गिरफ्तार किया है। दोनों सबसे ज्यादा स्ट्रीट क्रॉइम को अंजाम दे रहे थे। दोनों बदमाशों की पहचान मनीष उर्फ गोलू और विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी की स्कूटी,18 मोबाइल फोन और दो चाकू जब्त किया है। दोनों भाई पश्चिम विहार वेस्ट पुलिस के घोषित बदमाश हैं। दोनों बदमाशों के पकड़े जाने के बाद 19 वारदातों का खुलासा हुआ है। दोनों बदमाश नौ नौ वारदातों में शामिल रहे हैं। डीसीपी परमिन्द्र सिंह ने बताया कि राजपार्क एसएचओ अशोक कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ‘सरप्राईज चैकिंग’ और वाहनों की चैकिंग जिसमें दो पहिया वाहनों को खासतौर पर चैक कर रही है। थाने में तैनात कांस्टेबल सन्नी और मयंक सुल्तानपुर माजरा के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपितों को स्कूटी पर आते देखकर उनको रुकने का ईशारा किया, लेकिन चालक तेजी से यू टर्न लेकर भागने लगे। काफी दूरी तक पर पीछा करने के बाद दोनों को दबोच लिया। स्कूटी की तलाशी लेने पर सीट के अंदर से 18 मोबाइल फोन जब्त किये। स्कूटी पिछले साल डीबीजी रोड इलाके से चोरी की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in