the-young-couple-who-had-stayed-in-the-hotel-after-running-away-from-the-house-died-due-to-deteriorating-health-the-deceased39s-brother-filed-a-case-of-murder-against-the-young-woman
the-young-couple-who-had-stayed-in-the-hotel-after-running-away-from-the-house-died-due-to-deteriorating-health-the-deceased39s-brother-filed-a-case-of-murder-against-the-young-woman

घर से भागकर होटल में ठहरे प्रेमी युगल में से युवक की तबियत बिगड़ने से मौत, मृतक के भाई ने युवती के खिलाफ कराया हत्या का मामला दर्ज

जयपुर,17 अप्रैल (हि.स.)। बजाज नगर इलाके स्थित होटल में घर से भागकर ठहरे प्रेमी युगल में से युवक की शुक्रवार देर रात तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना को लेकर मृतक के भाई महावीर मीणा ने युवती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को मौके से शक्तिवर्धक दवाओं के रैपर बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि भरतपुर जिला हाल त्रिवेणी पुलिया के पास रहने वाली 24 वर्षीया युवती और सूरौठ जिला करौली हाल महेश नगर निवासी विनोद कुमार मीणा (23) शुक्रवार शाम करीब 4 बजे इलाके स्थित एक होटल के कमरा नंबर 201 में ठहरे थे। शाम करीब छह बजे होटल स्टाफ ने कमरे से बाहर देखा था, इसके बाद करीब खाना खाकर सो गए। रात करीब 12 बजे अचानक विनोद को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके चलते युवती उसे सवाई मान सिंह अस्पताल लेकर पहुंची, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in