the-wanted-miscreant-running-in-the-robbery-case-arrested
the-wanted-miscreant-running-in-the-robbery-case-arrested

डकैती के मामले में वांछित चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डकैती की वारदात में शामिल रहे एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश की पहचान दिनेश कुमार उर्फ फाइटर (44) के रूप में हुई है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए हैं। दिनेश पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। दिनेश कुख्यात बदमाश केपी फौजी और हितेंद्र उर्फ छोटू गिरोह का सक्रिय सदस्य था। इसके खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी ने बीते साल अपने सहयोगियों के साथ मिल कर 14.95 लाख रुपए की डकैती की वारदात को लक्ष्मी नगर में अंजाम दिया था। इसके कई सहयोगियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। स्पेशल सेल के उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि एसीपी अतर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि डकैती के मामले में शामिल आरोपी दिनेश पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम प्रीत विहार फ्लाईओवर के पास पहुंची, जहां बदमाश अपने सहयोगी से मिलने के लिए आने वाला था। बीती 27 मार्च की शाम करीब साढे पांच बजे पुलिस को एक मोटरसाइकिल सवार पर शक हुआ तो उसे रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने पिस्तौल निकाल गोली चलाने की कोशिश की। पर पुलिस ने समय रहते आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ करने पर बदमाश की पहचान दिनेश कुमार उर्फ फाइटर के तौर पर हुई। पुलिस ने एक पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए। उपायुक्त ने आगे की छानबीन में पता चला कि दिनेश के खिलाफ 12 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। लक्ष्मी नगर में डकैती में शामिल रहने के अलावा, हत्या, लूटपाट, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट समेत सात मामले दिल्ली में दर्ज हैं। पांच अपराधिक मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं। गीता कॉलोनी इलाके में दिनेश ने अपने सयोगियों के साथ मिल कर एक आभूषण शोरुम से दो करोड़ रुपए के जेवरात पर हाथ साफ किया था। इसी प्रकार गोकलपुरी इलाके में एक ट्रक की डकैती की वारदात में आरोपी शामिल रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in