the-temple-priest-was-strangled-to-death-someone-committed-a-theft-in-the-temple-and-carried-out-the-incident-in-the-temple

मंदिर पुजारी की गला घोटकर हत्या,चोरी के इरादे से किसी व्यक्ति ने मंदिर में दिया वारदात को अंजाम

जयपुर,26 जनवरी (हि.स.)। सोडाला थाना इलाके में स्थित एक मंदिर के परिसर में मंगलवार सुबह एक 70 वर्षीय केयरटेल का हाथ-पैर बंधा व मुंह में कपड़ा ठूंसा शव मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या का पता चलने पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा, पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेंद्र महावर सहित करीब 50 पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि केयरटेकर की गला घोटकर हत्या की गई है और मंदिर के ऑफिस के ताले टूटे हुए मिले है। पुलिस उपायुक्त जयपुर हरेंद्र महावर ने बताया कि वारदात राकड़ी स्थित आजाद नगर कॉलोनी में मेहरा समाज का श्रीराकेश्वर महादेव मंदिर है। जहां मंदिर में रहकर गिर्राज मेहरा (70) पूजा पाठ करने के साथ मंदिर की देखरेख व सार संभाल करते थे। सोमवार देर रात मंदिर परिसर की दीवार फांदकर घुसे बदमाशों ने गिर्राज से मारपीट की। हाथ-पैर बांधकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंसकर बंधक बनाया। जिसके बाद बेड पर पटक दिया और गला दबाकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने ऑफिस के ताले भी तोड़े। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मंदिर में महिलाएं पूजा करने पहुंची। मंदिर का गेट अंदर से बंद मिलने पर केयरटेकर गिर्राज को आवाज लगाई। काफी आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। जिकसे बाद केयरटेकर गिर्राज के बेटे राजेन्द्र को कॉल कर बुलाया गया। राजेन्द्र ने दीवार फांदकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया। मंदिर के कमरे में रखे बेड पर पिता गिर्राज का शव पड़ा मिला। मंदिर परिसर में केयरटेकर की हत्या कर लाश मिलने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्बूलेस की मदद से शव को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि लूट के मकसद से घुसे बदमाशों ने गिर्राज को बंधक बनाकर कमरे में बेड पर पटक दिया। जिसके बाद ऑफिस के ताले तोड़े, लेकिन कोई सामान नहीं ले जा सके। सोडाला सहायक पुलिस आयुक्त भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि मृतक गिर्राज मेहरा पिछले करीब 10 वर्षों से शिव मंदिर में सार संभाल का काम कर रहे थे। उनका घर मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर है। जहां उनके दोनों बेटे व पत्नी और अन्य परिवार के सदस्य रहते है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक गिर्राज मेहरा रोजाना रात 8 बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर ताला लगा देते थे। सोमवार रात को 8 बजे गिर्राज को उनका बेटा खाना खिलाकर घर लौट गया था। 75 वर्षीय गिर्राज का कॉलोनी में सभी से अच्छा व्यवहार था। ऐसे में रंजिश की वजह से हत्या नहीं हो सकती। मृतक गिर्राज के हाथ-पैर नई प्लास्टिक की रस्सी से बांधे गए थे। इससे पुलिस का मानना है कि हत्या की वारदात सुनियोजित तरीके से की गई है। बदमाश ने हत्या के लिए नई रस्सी खरीदी है। यह भी सामने आया कि मंदिर के पार्क में असामाजिक तत्व नशा करते है। ताश पत्ती खेलते है। केयर टेकर की जिस कमरे में हत्या हुई। इसी कमरे के नजदीक ऑफिस कक्ष में लगे गेट के दरवाजे टूटे हुए थे। थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि चोरी के इरादे से किसी व्यक्ति ने मंदिर में प्रवेश किया। उसने पहले कमरे में सो रहे केयर टेकर गिर्राज मेहरा की हत्या की। इसके बाद चोरी का प्रयास किया। वहीं इस बात पर भी जांच कर रही है कि हो सकता है कि केयर टेकर द्वारा मंदिर पार्क में आने वाले किसी स्थानीय व्यक्ति को टोका-टोकी करने की वजह से रंजिश में की गई हो। शातिर आरोपी ने चोरी के इरादे से हत्या करने का नाटक रचा हो ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। इस वारदात में स्थानीय व्यक्ति का हाथ होगा। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पुलिस टीमों द्वारा सबूत जमा करने की कोशिश कर रही है। जल्द ही हत्यारे पुलिस के गिरफ्त मे होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in