the-robbers-who-rode-on-the-mathura-expressway-robbed-the-cash-of-lakhs-of-people-in-the-bus-on-the-strength-of-arms
the-robbers-who-rode-on-the-mathura-expressway-robbed-the-cash-of-lakhs-of-people-in-the-bus-on-the-strength-of-arms

मथुरा एक्सप्रेस-वे पर सवारी बन लुटेरों ने हथियारों के बल पर बस में सवारियों से लूटे लाखों की नगदी-जेवरात

- एसएसपी ने लूटकांड के खुलासे के लिए लगाई पांच टीमें मथुरा, 06 अप्रैल (हि.स.)। थाना सुरीर क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 88 पर मंगलवार तड़के सवारी बनकर बस में चढ़े लुटेरों ने हथियारों के बल पर दो दर्जन यात्रियों व परिचालक से लाखों रुपये की नगदी, जेवरात और मोबाइल लूट लिये। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह पुलिस के आलाधिकारियों सहित एसएसपी, एसपी देहात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने पांच टीमें इस लूटकांड के खुलासे के लिए लगा दी है। चौहान ट्रेवल्स की बस यूपी 75 बीटी 0131 को चालक रफीक निवासी औरैया सोमवार रात दिल्ली से सवारियां लेकर यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर हमीरपुर जा रहा था। बस में करीब 24 यात्री बैठे हुए थे। थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 88 के समीप सवारियों के रूप में खड़े आधा दर्जन लुटेरों ने मंगलवार तड़के एक बजे बस को रुकवा लिया। बस में सवार होने के बाद लुटेरों ने करीब पांच सौ मीटर दूर जाकर बस को रुकवा लिया। यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। एक-एक यात्री की तलाशी लेकर लुटेरे नकदी व जेवरात आदि कीमती सामान के अलावा परिचालक के बैग से 25 हजार रुपये लूटकर बस से कूदकर फरार हो गए। चालक बस को लेकर मांट टोल पर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंगलवार सुबह लूट की वारदात को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीश चन्द्र सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और लुटेरे के हुलिए के आधार पर तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रात्रि एक बजे के करीब दिल्ली से हमीरपुर जा रही बस चालक ने सुरीर क्षेत्र में ड्राइवर ने सवारियों के लालच में आधा दर्जन लोगों को सवार कर लिया। कुछ दूरी पर जाकर उन सवारी के रूप में बस में चढ़े बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया। बदमाश बस में बैठी सवारियों से 166000 लाख रुपये, 6 मोबाइल फोन और आभूषण लूट कर फरार हो गए। घटना के खुलासे के लिए एसपी देहात श्रीचंद एसपी क्राइम राधेश्याम राय के नेतृत्व में पांच टीम लगाई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in