the-reason-for-the-murder-of-mother-and-brother-was-not-disclosed
the-reason-for-the-murder-of-mother-and-brother-was-not-disclosed

मां और भाई की हत्या के कारण का नहीं हुआ खुलासा

अजमेर, 09 अप्रैल(हि.स.)। अजमेर के भिनाय में 25 साल के युवक ने मां और भाई की हत्या क्यों की? वारदात के बाद आरोपी पकड़ा गया लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अमरचंद जांगिड़ ने बताया कि वह परिवार से नाराज था। लेकिन किस बात पर नाराज था। यह नहीं बताया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशनसिंह भाटी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि आरोपी चिड़चिडे व गुस्सैल स्वभाव का था। घर वालों की बात नहीं मानता था। उन्होंने कहा कि कुछ हद यह भी सही है कि रोजगार, सगाई की बात करता था और परेशान था। इससे पहले गुरुवार शाम को वारदात के 13 घंटे बाद जब आरोपी पकड़ा गया तो उसने कहा था कि उसे कुछ भी नहीं याद नहीं है। उल्टा वह जिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ा था उनसे ही परिवार के बारे में पूछने लगा। वहीं इस दौरान परिजन ने उसे शांत स्वभाव का बताया था। परिजनों के पास भी जवाब नहीं.... अमरचंद ने वारदात को क्यों अंजाम दिया? इस बारे में भी परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं। वह सिर्फ इतना कह रहे हैं कि रात में सबकुछ सामान्य था। खाना खोकर सब सोए थे। फिर रात दो बजे यह वारदात हुई। अमरचंद्र ने न सिर्फ मां और भाई की हत्या की। बल्कि उसने अपने तीन भाइयों और पिता और 10 साल की भतीजी पर भी जानलेवा हमला किया। उस पर पूरे परिवार को खत्म करने का खून सवार था। अगर शोरशराबा नहीं हुआ होता और वक्त पर मुहल्ले के लोग नहीं आए होते तो आरोपी अमरचंद्र परिवार के और लोगों की हत्या भी कर सकता था। एक भाई की पत्नी यानी आरोपी की भाभी भी रीट की तैयारी कर रही है। वारदात के वक्त वह भी घर में थी। यह है पूरा मामला’.. भिनाय में बुधवार-गुरुवार की रात अमरचंद्र जांगिड़ (25) ने अपनी मां कमला देवी और छोटे भाई शिवराज के सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने पिता रामधन और तीन भाइयों ओमप्रकाश, ताराचंद, भागचन्द, ओमप्रकाश की बेटी वंशिका पर भी हमला किया। लेकिन घरवालों के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मदद के लिए आ गए और उनकी जान बच गई। आरोपी अमरचंद्र वारदात करने के बाद फरार हो गया। गुरुवार शाम करीब 5 बजे घर से करीब 12 किमी दूर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी अमरचंद्र ने बीएड किया है और वह रीट की तैयारी कर रहा था। सबसे पहले मां को मारा. जिस परिवार में यह वारदात हुई, उनका फर्नीचर बनाने का काम है। मां-पिता गांव में रहते थे, जबकि 5 बेटे जयपुर में रहते थे। इनके एक भाई ताराचंद्र का अजमेर में अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। बुधवार दिन में ही सभी भाई गांव आए थे। बुधवार रात करीब 2 बजे आरोपी अमरचंद्र अपने कमरे से बाहर निकला। उसने बिजली का कटआउट निकालकर घर की लाइट बंद कर दी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। वह मां कमला देवी (60) के कमरे में गया और उनके सिर में हथौड़ा मार दिया। इससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। यहां से वह छोटे भाई शिवराज (22) के कमरे में गया और उसके भी सिर में हथौड़ा मारा। शिवराज ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस बीच शोर-शराबा होने लगा। आरोपी को रोकने के लिए बाहर सो रहे पिता रामधन (65) और दूसरे कमरों में सो रहे तीन भाई भागचन्द, ओमप्रकाश और ताराचंद्र दौड़े। आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। रात को पूरा परिवार खाना खाकर सोया था’ भिनाय के कस्बे में हुई इस वारदात की वजह किसी के समझ में नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि रात में परिवार के सभी लोग आराम से खाना खाकर सोए थे। कोई विवाद नहीं था। एक रिश्तेदार ने बताया कि आरोपी अमरचंद्र अक्सर चुपचाप रहता था। किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। हिन्दस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in