the-principal-of-st-thomas-school-stabbed-the-student-with-a-knife
the-principal-of-st-thomas-school-stabbed-the-student-with-a-knife

सेंट थामस स्कूल की प्रधानाचार्या ने पति के साथ छात्र को चाकू मार किया लहूलुहान

— छात्र के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस कानपुर, 30 मार्च (हि.स.)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय छात्र को प्रधानाचार्या ने अपने पति व दो अन्य सहयोगियों के साथ जमकर पिटाई की। इतने में भी जब उनका मन नहीं भरा तो छात्र के गर्दन पर चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया और दिव्यांग पिता असहाय होकर कुछ नहीं बोल सका। ऐसा पिता का आरोप है। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी और छात्र को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। नानकारी में रहने वाले ओमप्रकाश दिव्यांग हैं और उनका 13 वर्षीय बेटा आशीष नानकारी में ही सेंट थामस स्कूल में पढ़ता है। मां चंपा का आरोप है कि स्कूल में आगे की मान्यता न होने के चलते बेटे को स्कूल से निकाल लिया था। इस पर करीब 10 दिन पहले बेटा जब स्कूल के पास से आ रहा था तो प्रधानाचार्या नीरु त्रिपाठी ने पति धीरेन्द्र त्रिपाठी के साथ बेटे को स्कूल के अंदर घसीट लिया और लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। बेटा दर्द से कराह रहा था तब उससे पूछा तो डर के चलते पहले तो बताया नहीं फिर बताया कि प्रधानाचार्या और उनके पति जो स्कूल के संचालक हैं, दोनों ने मिलकर जमकर मारपीट की। इस पर प्रधानाचार्या से फोन पर बात की गई तो मंगलवार को स्कूल बुलवाया। मां ने बताया कि बेटे और पति के साथ आज स्कूल गये तो प्रधानाचार्या ने गेट बंद करके पति के साथ व दो अन्य व्यक्ति भी थे हम तीनों को जमकर पीटा। बताया कि प्रधानाचार्या नीरु ने बेटे के गर्दन पर चाकू मारकर घायल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रधानाचार्या और उनके पति धीरेन्द्र के साथ दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छात्र को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in