the-policemen-who-went-to-serve-the-warrants-were-held-hostage-by-the-father-and-son
the-policemen-who-went-to-serve-the-warrants-were-held-hostage-by-the-father-and-son

वारंट तामील कराने गए पुलिसकर्मियों को पिता-पुत्र ने मारपीट कर बंधक बनाया

जयपुर,28 फरवरी(हि.स.)। बस्सी थाना इलाके में पुलिस का भय ख़त्म होने लगा है, यहां कानूनी कार्यवाही से बेखौफ एक पिता-पुत्र ने पुलिसकर्मियों ने ना सिर्फ स्थाई वारंटी को छुड़ाया, बल्कि उनके साथ जमकर मारपीट कर बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस जाब्ते ने आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है, वहीं फरार स्थाई वारंटी की तलाश की जा रही है। मामला इलाके के किशनपुरा गांव का है। घटना को लेकर कांस्टेबल नटवर सिंह गुर्जर और नेहरू सिंह गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि थाने का पुलिस कांस्टेबल नटवर सिंह गुर्जर और नेहरू सिंह गुर्जर किशनपुरा गांव में स्थाई वारंटी मुकेश शर्मा का वारंट तामील के लिए गए थे। वहां मुकेश शर्मा मिल गया, जिसे दोनों पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और थाने लाने लगे। इसके बाद मुकेश शर्मा चिल्लाया तो उसके पिता कैलाश चंद और भाई विजय शर्मा आ गए और तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। मुकेश शर्मा को पुलिस कैद से मुक्त करवाकर आरोपित पिता-पुत्र ने कांस्टेबल नटवर और नेहरू को मकान में बंधक बना लिया और मारपीट करते रहे। मारपीट में दोनों पुलिसकर्मियों के शरीर पर हल्की-फुल्की चोटें आई है। मौका मिला तो पुलिसकर्मियों ने थाने पर सूचना दी, जिसके बाद जटवाड़ा पुलिस चौकी से अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेजा गया और आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया । हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in