the-policemen-who-have-been-on-the-run-for-two-years-have-been-absconding
the-policemen-who-have-been-on-the-run-for-two-years-have-been-absconding

दो साल से फरार चल रहा भूमाफिया चढा पुलिस के हत्थे

जयपुर,26 मार्च (हि.स.)। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे एक भू माफिया को गिरफ्तार किया है।आरोपित भूभू माफिया के खिलाफ शहर के कई थानों में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेन्द्र कुमार ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहा एक भू माफिया किशन कुमार शर्मा उर्फ के के शर्मा निवासी गंगोत्री एन्कलेव गांव महल जगतपुरा को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पांच जुलाई 2020 को पीडित अशोक कुमार ने दर्ज करवाया था कि अपने परिचित किशन कुमार शर्मा से एक प्लाट कृष्णा विहार-06 कल्लावाला सांगानेर जयपुर मे क्रय किया था जिसका उन्होंने 6 लाख 55 हजार रुपयों का भुगतान कर दिया था। जिसके पट्टे व अन्य दस्तावेज उनको सुपूर्द कर दिया था। लाॅकडाउन में खातेदार रामसिह ने जेसीबी लगाकर उनके प्लाट को तोड दिये जिस पर किशन कुमार शर्मा से मिलने पर गाली गलौच की तथा धमका कर भगा दिया । ज्ञात करने पर मालूम हुआ कि किशन कुमार शर्मा ने दूसरी सोसायटी के नाम से भी फर्जी पट्टे जारी कर रखे है तथा खातेदारों को भुगतान भी नहीं किया और उनके रुपये हडप लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर किया तो मामला सही पाया। वहीं मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपित किशन कुमार शर्मा अपने फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार भू-माफिया आरोपित किशन कुमार शर्मा किसी कार्य से सांगानेर की तरफ आया हुआ है, जिस पर गठित टीम द्वारा सूचना के आधार पर आरोपित किशन कुमार शर्मा को सीतापुरा पुलिया के पास से दस्तयाब दर्ज मामले मे गिरफ्तार किया है। आरोपित अन्य कई मामलों भी वांछित चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in