the-policemen-arrested-the-conspirator-who-robbed-the-elderly-woman-as-a-hostage-and-robbed-them-of-cash-and-jewelery
the-policemen-arrested-the-conspirator-who-robbed-the-elderly-woman-as-a-hostage-and-robbed-them-of-cash-and-jewelery

बुर्जुग महिला को बन्धक बनाकर नकदी और जेवरात लूटने वाला साजिशकर्ता नौकर चढा पुलिस के हत्थे

जयपुर, 02 अप्रेल (हि.स.)। बजाज नगर थाना इलाके के विवेक विहार में 23 मार्च को एक बुर्जुग महिला को बन्धक बनाकर हजारों रुपये की नकदी सहित जेवरात लूट का खुलासा करते हुए इस लूटपाट में मुख्य साजिशकर्ता नौकर को धर दबोचा है। जिसने पूछताछ में अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है,वहीं फरार अन्य चार बदमाशों की तलाश के लिए टीम उनकी सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अभिजीत सिंह ने बताया कि बजाज नगर थाना इलाके में महिला को बंधक बना कर लूटपाट करने के मामले में साजिशकर्ता बजरंग उर्फ हनुमान मुखिया (20) निवासी गांव सलेमपुर पोस्ट विजय थाना पंडौल जिला मधुबनी,बिहार को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व नौकर है। आरोपित बजरंग उर्फ हनुमान मुखिया पिछले दो साल से पीडिता कुसुम शर्मा के घर नौकर के रूप में कार्य कर रहा था। आरोपित को घर पर मौजूद नगदी व जेवरात की पूर्ण जानकारी थी। जिसके द्वारा अपने बिहार के ही अन्य नौकर के रूप में कार्य करने वाले लडकों के साथ लूट की येाजना बनाई। जिस पर पूर्व नौकर बजरंग उर्फ हनुमान मुखिया द्वारा होली पर अपने गांव जाने की कहकर योजना अनुसार दूसरा जानकार भावेश नाम का नौकर घर पर रखा गया। आरोपित बजरंग उर्फ हनुमान मुखिया स्वयं गांव न जाकर वारदात में शामिल होकर 23 मार्च को रात्रि में महिला को घर पर बन्धक बनाकर अलमारी की चाबी लेकर एक लाख रूपये नगद व लाखों रूपयों के कीमती जेवरात को लूट की वारदात के बाद सभी फरार हो गये। इस लूट की रकम से आरोपित ने 52 हजार रूपये कीमत का डी.जे. सेट भी खरीदा। थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि पुलिस आलाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया और गठित टीम के सदस्यों की अलग-अलग टीमें बना कर पुराने नौकरों की काॅल डिटेल विश्लेषण, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग के आधार घटना के मुख्य साजिशकर्ता पूर्व नौकर बजरंग उर्फ हनुमान मुखिया को बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। आरोपित से गहनता से पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश व माल बरामदगी के प्रयाश किये जा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in