the-miscreants-who-came-to-raid-the-betel-nut39s-warehouse-opened-fire-on-the-soldier
the-miscreants-who-came-to-raid-the-betel-nut39s-warehouse-opened-fire-on-the-soldier

सुपारी के गोदाम में सेंधमारी करने पहुंचे बदमाशों ने सिपाही पर चलाई गोली

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके में सुपारी के गोदाम में सेंधमारी करने पहुंचे बदमाशों ने सिपाही पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग करने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मिले मोबाइल फोन के की जांच कर गोली चलाने वाले बदमाश के दो साथी को पकड़ लिया है। जिसमें एक बदमाश नाबालिग है। पुलिस मौके से एक टेंपो बरामद किया है। जांच में पता चला है कि समयपुर बादली इलाके से टेंपो चोरी कर बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे। मूलत: नागपुर महाराष्ट्र निवासी किशोर का खेड़ाकलां स्थित सुपारी का गोदाम है। गोदाम की पहली मंजिल पर उसका परिवार रहता है। 15 जनवरी को बदमाश उसके गोदाम से सुपारी के दो सौ बोरी चुरा लिया था। मामला दर्ज करवाने के बाद किशोर अपने गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया। गत सोमवार देर रात उसने देखा कि किसी ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को दीवार की तरफ कर दिया है। वह पहली मंजिल से गोदाम की तरफ देखा। वहां एक टेंपो लगा था और दो आदमी खड़े थे। शोर मचाने पर दो लोग गली की तरफ और दो गोदाम से खाली प्लॉट की ओर भागे। किशोर ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसी दौरान अलीपुर थाने में तैनात सिपाही सिद्धार्थ ने किशोर को फोन कर बताया कि ढाबे के पास दो बदमाश को पकड़ रखा है। जैसे ही किशोर वहां पहुंचा, एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर सिपाही पर गोली चला दी। गोली सिपाही के सिर के पास से गुजर गई। दोनों बदमाश गोली चलाकर वहां से भागे। जिसपर सिपाही ने भी गोली चला दी लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से टेंपो और उसमें बदमाश का मोबाइल फोन मिला। फोन कॉल डिटेल के जरिए पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो बदमाशों को पकड़ लिया। एक बदमाश की पहचान जिंदपुर निवासी सुनील के रूप में हुई। पूछताछ में सुनील ने बताया कि गैंग का सरगना सलीम है जबकि सिपाही पर गोली चलाने वाले बदमाश का नाम अजय है। पुलिस फरार बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in