नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के महेंद्र पार्क इलाके में बदमाशों ने सोमवार रात एक परचून की दुकान में धावा बोलकर लूटपाट की। दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर बदमाश गल्ले से 1.75 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, जहांगीरपुरी ए ब्लॉक में रहने वाले सौरव बत्रा (30) का घर से कुछ दूरी पर सागर स्टोर नाम की परचून की दुकान है। सोमवार रात करीब पौने नौ बजे वह दुकान में अपने कर्मचारी अशोक और एक रिक्शा वाला शंकर के साथ मौजूद था। इसी दौरान दो युवक उसके दुकान में घुस गये। एक युवक ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी और अपने साथी से बताया कि यही सौरव है। उसके बाद बदमाश गल्ले को खींचकर उसमें से पैसे निकालकर अपने साथ लाये पॉलिथिन में डालने लगे। दोनों युवक गल्ले से पैसे निकालने के बाद पॉलिथिन में डालकर बाहर निकल गये। जहां उनका एक अन्य साथी बाइक पर बैठा हुआ था। तीनों बाइक को स्टार्ट कर फरार हो गये। घटना के बाद सौरव ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। सौरव ने पुलिस को बताया कि गल्ले में 1.75 लाख रुपये थे। उसके कहा कि एक युवक सफेद रंग का जैकेट जबकि दूसरे ने काले रंग का जैकेट पहन रखा था। बदमाशों के दुकानदार का नाम लेने से पुलिस को आशंका है कि इलाके के किसी बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in