The miscreant who ran away from the woman's purse arrested, interrogation continues
The miscreant who ran away from the woman's purse arrested, interrogation continues

महिला से पर्स छीनकर भागने वाले बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ जारी

राजगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए महिला के हाथ से पर्स छीनकर भागने वाले बाइक सवार तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा बदमाशों के अपराधिक रिकाॅर्ड खंगाले जा रहे है, जिसमें एक आरोपित पर डकैती, चोरी, अवैध हथियार रखने के कई अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने गुरुवार को जिला मुख्यलाय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बीती शाम मोहनपुरा काॅलोनी निवासी कुसुम पत्नी हीरालाल तोमर जेल रोड़ से हाट बाजार जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाश हाथ से पर्स और मोबाइल छीन कर भाग निकले थे। वहीं सब्जी खरीद रहे ईश्वर पुत्र जीबी शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में बदमाशों के खिलाफ धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने युवक द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार तलाश शुरु की। पुलिस ने पुराना बसस्टेण्ड से बदमाश रामभरोसे, सुरेश और केदार को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया। आरोपित रामभरोसे पूर्व में चोरी की 10 बाइक के साथ डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा गया था साथ ही उसके खिलाफ चोरी,आम्र्स एक्ट के कई अपराध पंजीबद्व है, दोनांे आरोपितों के अपराधिक रिकाॅर्ड की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने ईश्वर शर्मा के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की साथ ही इनाम के तौर पर दो हजार रुपए का इनाम दिया।कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, एसआई रजनीश सिरोठिया, प्रआर.अशोक यादव,आर.दिनेश, ललित सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in