the-minor-had-fired-at-the-businessman39s-office-for-extortion-of-one-crore
the-minor-had-fired-at-the-businessman39s-office-for-extortion-of-one-crore

एक करोड़ की रंगदारी के लिए नाबालिग ने चलाई थी कारोबारी के ऑफिस पर गोलियांं

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। नीरज बवानिया गैंग के नाम पर जाफरपुर इलाके में एक कारोबारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले नाबालिग को द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ और जाफरपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया है। पकड़े गए 17 वर्षीय नाबालिग ने अपने दो अन्य साथियों विवेक उर्फ राहुल और ऋतिक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। शुरुआती जांच में पता चला जेल में बंद नीरज बवानिया गैंग के गैंगस्टर सन्नी के इशारे पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के दौरान कारोबारी के ऑफिस पर फायरिंग की गई थी। द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि जाफरपुर कलां इलाके के काजीपुर गांव में एक कारोबारी से एक करोड़ रुपए की मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी और डर का माहौल बनाने के लिए पीड़ित कारोबारी के ऑफिस के बाहर चार राउंड फायरिंग भी की थी। इस वारदात को नाबालिग ने अपने दो साथियों विवेक और ऋतिक के साथ अंजाम दिया और फरार हो गया था। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और उक्त नाबालिग को ट्रेस कर पकड़ लिया। जांच में पता चला कि वारदात में शामिल नाबालिग का साथी विवेक उर्फ राहुल बेगमपुर इलाके में हुए योविन मर्डर केस में भी वांछित है। फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल उसके दोनों साथियों की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in