the-main-accused-driver-in-a-container-smuggling-illegal-hemp-went-to-jail
the-main-accused-driver-in-a-container-smuggling-illegal-hemp-went-to-jail

एक कंटेनर अवैध गांजा की तस्करी में मुख्य आरोपित चालक गया जेल

-तस्करी के लिये कंटेनर में लाये गये 1.32 कुंतल अवैध गांजा पुलिस ने किया था बरामद हमीरपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। मौदहा कस्बे में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे किनारे एक कंटेनर गांजा बरामद होने के मामले में फरार मुख्य आरोपित तस्कर को शुक्रवार के दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दे कि मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे-34 किनारे पेट्रोलपंप के पास पुलिस ने पिछले माह की 27 तारीख को एक कंटेनर टीएस.07यूजी-6877 को लावारिस हालत में खड़ा होने पर इसे खंगाला गया तो कंटेनर के अंदर 1.32 कुंतल अवैध गांजा पाया गया था। कंटेनर को सीज कर कोतवाली में खड़ा कराया गया था। कंटेनर की निगरानी में पास ही खड़े बांदा जिले के तिंदवारी स्थित संतोषी नगर निवासी रमेश गुप्ता पुत्र बलभद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। इस तस्करी का मुख्य आरोपित कंटेनर चालक था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। आज अवैैध गांजा की तस्करी के मुख्य आरोपित कंटेनर चालक कुनेहटा बिंवार निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र रामबाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसे मौदहा कस्बे के राठ तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in