the-mad-neighbor-attacked-the-woman-with-a-knife-for-more-than-a-dozen
the-mad-neighbor-attacked-the-woman-with-a-knife-for-more-than-a-dozen

सिरफिरे पड़ोसी ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ एक दर्जन से अधिका किए प्रहार

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। रोहिणी सेक्टर 11 में गुरूवार रात एक सिरफिरे पड़ोसी ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ एक दर्जन से अधिक वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपित को इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों पड़ोसियों के बीच एक डेढ माह पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और गुरूवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल महिला की पहचान रेणु के रूप में हुई है, जो अपने पति हरीश और चार साल की बेटी के साथ रोहिणी सेक्टर 11 सी वन ब्लॉक में रहती है। गुरूवार रात करीब सवा आठ बजे पुलिस को रेणु पर चाकू से हमला किए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले पड़ोसियों ने रेणु को पास के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करा चुके थे। जहां तबियत बिगडऩे पर उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। महिला बयान देने की स्थिति में नहीं थी। पड़ोसी गगन ने बताया कि रेणु पर उसके पड़ोस में रहने वाले नरेश उर्फ राजू ने हमला किया है। महिला के पिता के अनुसार एक सवा माह पहले किसी बात को लेकर रेणु का नरेश से विवाद हो गया था। रेणु ने नरेश की शिकायत शाहबाद डेयरी थाने में की थी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरूवार रात रेणु फ्लैट के पास टहल रही थी। इसी दौरान रेणु की नरेश से कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान नरेश अपने घर चला गया और रेणु किसी से फोन पर बात करने लगी। नरेश घर से चाकू लेकर आया और रेणु पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। आस पास के लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक नरेश रेणु पर एक दर्जन से अधिक वार कर चुका था। घटना को अंजाम देने के बाद नरेश फरार हो गया। छानबीन में पता चला कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नरेश ई-रिक्शा चलाता है और अपने भतीजे के साथ रहता है। उसपर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अंतिम बार 2015 में उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस नरेश के भतीजे समेत अन्य परिचितों से पूछताछ कर उसके ठिकानों पर दबिश दी। देर रात आरोपित को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस रेणु के बयान का इंतजार कर रही है। पुलिस नरेश के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। सीसीटीवी में कहासुनी करते दिख रहे हैं दोनों पड़ोसी महिला पर चाकू से हमला करने का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा रहा है कि रेणु और नरेश की पहले किसी बात को लेकर कहासुनी होती है। रेणु नरेश की ओर अंगूली का इशारा कर कुछ कहती है और फिर वह फोन पर बात करते हुए जाने लगती है। नरेश उसका पीछा करता है और पीछे से ही उसका बाल पकड़कर उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगता है। चाकू लगने से वह कार के पीछे गिर जाती है। बावजूद आरोपित उसपर लगातार हमला करता रहता है। इसी दौरान एक पड़ोसी आकर उसे रोकता है, उसके बाद नरेश चला जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in