the-kidnapping-of-the-group-made-the-noise-of-kidnapping-the-girl-was-recovered
the-kidnapping-of-the-group-made-the-noise-of-kidnapping-the-girl-was-recovered

टोली से बिछड़ी बच्ची तो मचाया अपहरण का शोर, बच्ची बरामद

मेरठ, 03 मार्च (हि.स.)। नौचंदी थाना क्षेत्र से मंगलवार को देर रात बच्ची के अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुधवार को पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि बच्ची अपनी भिखारियों की टोली से बिछड़ कर कहीं चली गई थी। जिसके बाद उसके मां-बाप ने बच्ची के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को झूठी सूचना दी थी। हरदोई निवासी कयूम मंगलवार की देर रात अपनी पत्नी निशा खातून और दो बेटियों के साथ रोडवेज बस से मेरठ आया था। कयूम का आरोप था कि इसी दौरान एक्टिवा सवार दो युवक उसकी चार साल की बेटी को उठाकर ले गए। इस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि देर रात ही पुलिस की कई टीम बच्ची की तलाश में जुट गईं। बच्ची को पुलिस ने घटनास्थल से एक किलोमीटर के दायरे में सड़क पर भटकते हुए बरामद कर लिया गया। जिसके बाद बच्ची के मां-बाप से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह भीख मांग कर गुजारा करते हैं। कोरोना काल से पहले उनकी टोली मेरठ में कांच के पुल पर भीख मांगती थी। जिसके बाद वह हरदोई चले गए। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात को वह अपनी टोली के साथ वापस लौटे थे। इसी दौरान बच्ची लापता हो गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बच्ची के अपहरण की सूचना दे दी। इंस्पेक्टर नौचंदी ने बताया कि बच्ची को उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। इसी के साथ झूठी सूचना देने पर उन्हें फटकार लगाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in