the-householders-kept-sleeping-on-the-platforms-the-thief-stole-the-handbag-of-12-lakh-jewelery
the-householders-kept-sleeping-on-the-platforms-the-thief-stole-the-handbag-of-12-lakh-jewelery

घरवाले चबूतरें पर सोते रहे, चोर 12 लाख के आभूषण का हैण्डबैग चुरा ले गया

जोधपुर, 23 मार्च (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती बंबोर स्थित जसनाथ नगर में एक मकान में परिवार की मौजूदगी में चोरी हो गई। अज्ञात चोर सोमवार रात में घर में घुसा और खुले पड़े कमरे में रखा हैण्डबैग चुरा ले गया। इसमें 23 तोला सोना, आधा किलो चांदी के जेवर के अलावा छह हजार की नगदी थी। रात एक बजे आंधी आने पर नींद टूटी तब चोरी का पता लगा। पीडित परिवार खान में मजदूरी करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और केस में जांच की जा रही है। राजीव गांधी नगर थाने के सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जसनाथ नगर बंबोर निवासी सांगाराम पुत्र भगाराम जाट खानियां में काम करता है। 22 मार्च की रात को उसके घर में छह सदस्य मौजूद थे। तीन लोग घर के चबूतरें पर सो रहे थे और तीन घर के दूसरे कमरों में सो रहे थे। ये लोग रात 11 बजे सोए थे। 1 बजे आंधी आई तब इनकी नींद टूट गई थी। तब घर को एक कमरें का दरवाजा खुला नजर आया। इसमें अंदर जाने पर पता लगा कि एक हैण्डबैग चोरी हो गया है। इस हैण्डबैग में 23 तोला सोने के जेवर जिनमें 11 तोला की आड, 7 तोला की सोहनकंठी, डेढ तोला का मंगलसूत्र, 3.5 तोला की रखड़ी सेट एवं पांच जोड़ी चांदी के छड़ा एवं छह हजार रुपए थे। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि रात को ही पुलिस को सूचना दी गई। अज्ञात चोर हैण्डबैग ही उठाकर ले गया। इसमें कोई जानकार का हाथ हो सकता है या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in