the-fraudster-who-cheated-the-officers-to-become-the-chief-minister39s-osd-arrested
the-fraudster-who-cheated-the-officers-to-become-the-chief-minister39s-osd-arrested

मुख्यमंत्री का ओएसडी बन अफसरों से ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

कौशाम्बी, 23 फरवरी (हि.स.) जनपद पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर जालसाज पंकज सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, कई बैंक खातों की पासबुक, डायरी व जनसूचना डायरी बरामद हुई है। एसपी अभिनन्दन ने बताया कि पकड़ा गया अमेठी जनपद के रायदे गांव निवासी पंकज सिंह एक शातिर अपराधी है। वह पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में रहकर अपराध करता है। पुलिस की जांच में आरोपित के तीन अलग-अलग नाम पंकज सिंह उर्फ अरविन्द कुमार मिश्रा उर्फ अजय कुमार मिश्रा सामने आया है। वह स्वयं को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर प्रशासनिक अफसरों पर रौंब गाठता था। वह अब तक 40 से अधिक प्रशासनिक अफसरों से रुपये ऐठ चुका है। क्राइम पेट्रोल देखकर करता था अपराध एसपी ने बताया कि अभियुक्त पंकज ने स्वीकारा है कि उसने ओएसडी बनकर कई जनपदों में आबकारी अधिकारी, सीएमओ, एआईजी स्टैम्प समेत अन्य अधिकारियो से रुपये हड़पे हैं। क्राइम पट्रोल और सीआईडी धारावाहिक को देखकर वह अपराध करता था। एक सीरियल में पंकज सिंह के नाम से इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपना नाम भी पंकज सिंह रख लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /अजय/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in