the-family-members-went-on-a-hunger-strike-when-the-killer-of-the-revenue-worker-was-not-arrested
the-family-members-went-on-a-hunger-strike-when-the-killer-of-the-revenue-worker-was-not-arrested

राजस्वकर्मी के हत्यारे की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने किया अनशन

हमीरपुर, 02 मार्च (हि.स.)। बिंवार थाना क्षेत्र के निवादा गांव में राजस्व लेखाकार की हत्या के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को परिजनों ने थाना पर धरना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पाते ही सीओ मौके पर पहुंचीं और परिजनों को समझाकर किसी तरह अनशन खत्म कराया। सीओ ने कहा कि आरोपित जल्द ही गिरफ्तार होगा। बता दें कि बीते 28 फरवरी को दोपहर निवादा गांव निवासी मौदहा तहसील के सहायक राजस्व लेखाकार पंकज तिवारी को उस समय अवैध असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वह खेत से घर लौट रहे थे। घटना के विरोध में मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ सड़क पर उतर आया और आरोपित विनय सिंह की गिरफ्तारी न होने पर 24 घंटे बाद आन्दोलन करने का एलान किया था। पुलिस ने भी दो दिन में हत्यारे को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, मगर घटना के 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। ओमप्रकाश, अवध विहारी, रास बिहारी, पान कुंवर, मालती, शकुन्तला, खुशी व रघुवीर समेत तमाम परिजनों ने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक अनशन जारी रहेगा। मामले की सूचना पाते ही सीओ मौदहा सौम्या पाण्डेय मौके पर पहुंचीं और परिजनों को समझाकर अनशन खत्म कराया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें लगी हैं। उधर, इस हत्या में एक नया मोड़ आ गया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश के साथ ही प्रेम प्रसंग भी बताया गया है। मृतक के चाचा ओम प्रकाश तिवारी ने सोमवार को विनय सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, मंगलवार को भी तहरीर देकर मृतक की पत्नी व हत्यारे के बीच अवैध सम्बन्ध की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in