the-conversion-case-caught-fire-sp-railway-of-lucknow-reached-jhansi-for-investigation
the-conversion-case-caught-fire-sp-railway-of-lucknow-reached-jhansi-for-investigation

धर्मांतरण मामले ने पकड़ा तूल, जांच के लिए लखनऊ के एसपी रेलवे पहुंचे झांसी

झांसी 25 मार्च (हि.स.)। बीते दिनों झांसी रेलवे स्टेशन पर धर्मपरिवर्तन की सूचना पर दो नन और दो युवतियों को ट्रेन से उतारे जाने का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को आईजी रेलवे लखनऊ ने इसे संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेलवे लखनऊ को मामले की जांच के लिए झांसी भेजा। रेलवे आईजी के आदेश पर एसपी रेलवे सौमित्र यादव गुरुवार को झांसी पहुंचे। उन्होंने मामले की बारीकी से जांच भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार देर रात तक इस मामले में किसी कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि, 19 मार्च की रात उत्कल एक्सप्रेस से दिल्ली से उड़ीसा के राउरकेला जा रही दो नन और दो युवतियों को एक हिन्दुवादी संगठन की शिकायत के बाद झांसी रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया था। रेलवे पुलिस को सूचना दी गई थी कि दो युवतियों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस और संबंधित अधिकारियों ने चारों महिलाओं को ट्रेन से उतार लिया और लगभग तीन से चार घंटे तक गहन पूछताछ की थी। प्रपत्रों के देखे जाने के बाद धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात सामने नहीं आने पर उन्हें छोड़ दिया गया था। आरोप है कि जब चारों महिलाओं की जांच की गई या ट्रेन से उतराने के समय कोई महिला पुलिसकर्मी मौके पर नहीं थी। महिलाओं ने इस पूरे मामले की शिकायत केरल पहुंचने पर राज्य सरकार और कैथोलिक बिशप काउंसिल से की। मामले को संज्ञान में लेते हुए केरल के मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया और जांच का आग्रह किया। दूसरी ओर बिशप काउंसिल ने भी पीएमओ को पत्र लिखकर मामले पर कड़ी नाराजगी दिखायी। इसके बाद पश्चिम बंगाल की एक चुनावी रैली में गृहमंत्री ने इस मामले को उठाया और केरल की जनता को निष्पक्ष जांच तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। मामले के इस तरह तूल पकड़ने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया और आईजी रेलवे लखनऊ ने आनन फानन में एसपी रेलवे को झांसी भेजकर जांचकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in